लॉकडाउन के बीच शाहरुख खान के इस करीबी का निधन, लिखा- बहुत याद आओगे दोस्‍त…

shahrukh khan friend abhijeet death red chillies entertainment: कोरोना वायरस से दुनियाभर में जंग जारी है. इस महामारी से निपटने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन है और सभी लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. इस बीच बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के लिए एक बुरी खबर आई है. उनके करीबी और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के एक अहम सदस्य का अचानक निधन हो गया है.

By Budhmani Minj | May 16, 2020 8:41 AM
an image

कोरोना वायरस से दुनियाभर में जंग जारी है. इस महामारी से निपटने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन है और सभी लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. इस बीच बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के लिए एक बुरी खबर आई है. उनके करीबी और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के एक अहम सदस्य का अचानक निधन हो गया है. अभिजीत के निधन से शाहरुख खान सदमे में हैं. उन्‍होंने दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है.

उन्‍होंने भावुक होकर लिखा,’ हम सभी ने ड्रीम्ज अनलिमिटेड के साथ फिल्में बनाने की यात्रा शुरू की. अभिजीत मेरा करीबी सहयोगी था. हमने कुछ अच्छा किया, कुछ गलत… लेकिन हमेशा माना गया कि हम उसके माध्यम से आगे बढ़ेंगे क्योंकि उसके जैसे मजबूत टीम के सदस्य हममें से बाकी लोगों की देखभाल करने के लिए थे. आप बहुत याद आओगे दोस्‍त.’

बता दें कि, अभिजीत शाहरुख खान के साथ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत से जुड़े थे. रेड चिलीज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के तरफ से भी लिखा गया है,’ रेड चिलीज़ परिवार के पहली टीम के सदस्यों में से एक अभिजीत का नुकसान हमारे दिलों में शून्य छोड़ गया है. हम उन्‍हें और उनके आस-पास की मौजूदगी को हमेशा याद करेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना.’

हाल ही में शाहरुख खान ने अपने फाउंडेशन मीर के जरिए लोगों से मदद की अपील की थी. उन्‍होंने क्राउडफंडिंग के माध्यम से फ्रंटलाइन में कोविड-19 से लड़ रहे हैं और वर्कर्स तक पीपीई किट, वेंटिलेटर पहुंचाने में मदद करने की बात कही हैं.

Also Read: ‘नो मेकअप लुक’ में दिखीं शाहरुख की लाडली सुहाना खान, मां गौरी खान ने शेयर की तसवीरें

उन्‍होंने एक एक वीडियो के जरिये संदेश साझा करते हुए कहा था’,आइए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और अन्य ज़रूरी चीज़ों का योगदान दे कर बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों का समर्थन करें जो कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं. छोटी सी मदद एक लंबा रास्ता तय कर सकती है.’

शाहरुख खान की समूह कंपनियां कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स ने कोविड-19 की लड़ाई में प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी और सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए कई पहल की घोषणा की थी. अभिनेता ने महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ के लिए 25,000 पीपीई किट भी प्रदान की है जो इस वक़्त राज्य में कोरोनावायरस महामारी को रोकने की लड़ाई लड़ रहे है.

Exit mobile version