सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर शॉक्ड हुए शाहरुख खान, पोस्ट शेयर कर कही दिल की ये बात
Shah Rukh Khan reaction on Sushant Singh Rajput Suicide- महेंद्र सिंह धौनी पर बनी फिल्म में लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मुंबई में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी सुसाइड की खबर से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश स्तब्ध है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि वह इस खबर से शॉक्ड हैं.
Bollywood Actor Shah Rukh Khan reaction on Sushant Singh Rajput Suicide- महेंद्र सिंह धौनी पर बनी फिल्म में लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मुंबई में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी सुसाइड की खबर से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश स्तब्ध है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि वह इस खबर से शॉक्ड हैं.
शाहरुख खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक पुरानी तसवीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि वह उन्हें काफी मिस करेंगे. शाहरुख खान ने ट्वीट किया, ‘वह मुझे काफी प्यार करता था… मैं उसे बहुत मिस करूंगा. उसकी ऊर्जा, उत्साह और मुस्कान. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे. उनके निकट और प्रियजनों के लिए मेरी संवेदनाएं. यह बेहद दुखद है …. और इतना ही हैरान करने वाला है.’
He loved me so much…I will miss him so much. His energy, enthusiasm and his full happy smile. May Allah bless his soul and my condolences to his near and dear ones. This is extremely sad….and so shocking!! pic.twitter.com/skIhYEQxeO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 14, 2020
गौरतलब है कि रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 34 वर्ष के थे. सुशांत सिंह के आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस महीने की शुरुआत में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी स्वर्गीय मां को समर्पित एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया था.
सुशांत सिंह राजपूत ने 3 जून को अपनी और मां की तस्वीर का एक ब्लैक एंड व्हाइट कोलाज शेयर किया था और लिखा था, “आंसुओं से धुंधला अतीत. मुस्कुराहट की एक लकीर को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत…”
बता दें कि बड़े पर्दे पर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित ‘‘छिछोरे” थी. गौरतलब है कि उनकी मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने नौ जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. टेलीविजन धारावाहिक ‘‘पवित्र रिश्ता” में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘‘काई पो छे!” से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘‘शुद्ध देसी रोमांस”, ‘‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी”, ‘‘राबता”, ‘‘केदारनाथ” और ‘‘सोनचिड़िया” जैसी फिल्मों में काम किया था.
Posted By: Divya Keshri