ShahRukh Khan ने मिरर-सेल्फी शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया,यूजर्स बोले-‘डॉन 3’ के लिए तैयारी करे रहे क्या?

Shahrukh Selfie: शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर फैंस को शुक्रिया कहा है. उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें वो हमेशा की तरह स्मार्ट लग रहे है. इसपर यूजर्स कमेंट्स की बौछार कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 7:53 AM
an image

Shahrukh Selfie: फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने शानदार 30 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके पर फैंस ने उन्हें खूब सारे मैसेज भेजा. साथ ही सोशल मीडिया पर इसका जश्न मनाया. फैंस का इतना प्यार और सपोर्ट देखकर एक्टर ने अब उन्हें शुक्रिया कहा है. एसआरके ने अपनी सेल्फी पोस्ट कर अपने चाहने वालों के नाम खास संदेश लिखा.

शाहरुख खान की सेल्फी

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘केक, एडिट्स सहित हर अच्छी चीज के साथ सिनेमा में मेरे 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद. मेरे लिए जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका आज चौबीसों घंटे काम करना है ताकि अधिक मनोरंजन क्रिएट किया जा सके. आप सभी को प्यार.


शाहरुख खान की तसवीर वायरल

इस सेल्फी में एसआरके कुर्सी पर बैठे दिख रहे है और मिरर में देख रहे है. शाहरुख खान ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहना है. साथ में उनके गले में मरुन और व्हाइट टाई बंधी है. तसवीर देखकर लग रहा है कि उन्होंने ये सेल्फी अपने वैनिटी वैन के अन्दर बैठकर ली है. तसवीरों पर यूजर्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.


फैंसबोले- आपको किसी की नजर ना लगे

शाहरुख खान के पोस्ट पर कमेंट करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, राजा के गौरवशाली दशक. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बॉलीवुड के बादशाह. एक अन्य यूजर ने लिखा, हाय किसी की नजर ना लगे आपको. एक और यूजर ने लिखा, जो शाहरुख से चल वो साइड होकर चले. एक और यूजर ने लिखा, आपको बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है. एक ने लिखा, ‘डॉन 3’ के लिए तैयार करे रहे क्या?

Also Read: शाहरुख खान को अगर फिल्मों में काम नहीं मिलता तो क्या करते वो? किंग खान ने दिया इसका जवाब
मैं सिर्फ फिल्म को प्यार…

वहीं, शाहरुख खान ने अपने इंस्टा लाइव में बताया कि ‘मैं सिर्फ फिल्म को प्यार करता था तो मैंने हमेशा सोचा कि अगर मुझे अभिनेता के तौर पर काम नहीं मिला तो मैं अन्य लोगों के सेट्स पर मुंबई में कोई नौकरी कर लूंगा.

Exit mobile version