18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान ने गणपति विसर्जन पर शेयर की बप्पा की खास फोटो, लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. हाल ही उन्होंने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर गणपति बप्पा की तसवीर शेयर की. इस तसवीर के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. रविवार को अभिनेता ने दस दिनों के बाद गणपति को विसर्जित किया. जिसके बाद शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने का नोट लिखा. यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

शाहरुख खान ने अपने पोस्ट को खास कैप्शन देते हुए लिखा, ‘भगवान गणेश का आशीर्वाद हम सभी के साथ तब तक बना रहे, जब तक हम उन्हें अगले साल फिर से नहीं देख लेते… गणपति बप्पा मोरया’ !!!

शाहरुख खान के यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अब तक इश पोस्ट को 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुका है. इसके साथ फैंस इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा शाहरुख रोक्स, वहीं दूसरे ने लिखा शाहरुख से सीखना चाहिए कैसे हर धर्म का सम्मान करें.

Also Read: क्या आपने देखा अनिल कपूर का No Mask डांस, पार्क में थिरकते आए नजर, देखें वीडियो

आपको बता दें कि पिछले साल भी, अभिनेता ने गणेश उत्सव के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं थी. उन्होंने अपने माथे पर एक लाल टीका के साथ एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा करते हुए, अभिनेता ने लिखा था, “प्रार्थना और विसर्जन किया … यह #गणेशचतुर्थी, भगवान गणेश आपको और आपके प्रियजनों को आशीर्वाद और खुशी दे… गणपति बप्पा मोरया!”

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख पुणे में एटली की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में नयनतारा, प्रियामणि और राणा दग्गुबत्ती भी हैं. फिल्म में शाहरुख एक जटिल भूमिका में होंगे. जबकि नयनतारा महिला प्रधान भूमिका निभाती हैं, राणा दग्गुबाती के नकारात्मक भूमिका निभाने की संभावना है.

सूत्रों के अनुसार किंग खान और दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आनंद की आगामी फिल्म ‘पठान’ के लिए स्पेन में एक गाने की शूटिंग करेंगे. पठान में जॉन अब्राहम अहम भूमिका में हैं.

Also Read: निया शर्मा का ड्रीम होम है बेहद खुबसूरत, आप भी देखें घर का ऑल व्हाइट इंटीरियर

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें