पश्चिम बंगाल में आठ जून को शाह की ऑनलाइन रैली , गिनायेंगे मोदी सरकार की उपलब्धियां
केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Central home minister amit shah) आठ जून को पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन (virtual raily at west bengal)रैली करेंगे. राज्य में पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra modi government) के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों और कोविड-19 (Covid-19) से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा उठाए कदमों से अवगत कराने के लिए लोगों से सम्पर्क करेगी. घोष ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अभी जन रैली प्रतिबंधित है. इसलिए हम सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रैली करेंगे.
कोलकाता: केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आठ जून को पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन रैली करेंगे. राज्य में पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों और कोविड-19 से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा उठाए कदमों से अवगत कराने के लिए लोगों से सम्पर्क करेगी. घोष ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अभी जन रैली प्रतिबंधित है. इसलिए हम सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रैली करेंगे. यह पांच दिवसीय अभियान होगा, जिसकी शुरुआत आठ जून से की जाएगी.
आम रैलियों की तरह इसमें भी कई वक्ता होंगे और इसके प्रमुख वक्ता अमित शाह होंगे जो आठ जून को लोगों को नयी दिल्ली से लोगों को संबोधित करेंगे. शाह ने आखिरी बार कोलकाता में एक मार्च को सीएए के समर्थन में शहीद मीनार मैदान में रैली की थी. भाजपा सूत्रों के अनुसार इस ऑनलाइन रैली में राज्य की भाजपा इकाई कोविड-19 और चक्रवात ‘अम्फान’ के दोहरे संकट से निपटने में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नाकामी पर जोर देगी. उन्होंने कहा, ‘‘इन रैलियों के दौरान, हम प्रचार करेंगे कि राज्य सरकार ने संकट के समय किस तरह लापरवाही दिखाई. कैसे हमारी पार्टी के नेताओं को राहत कार्य नहीं करने दिए गए, कैसे हमारे नेताओं को चक्रवात प्रभावित इलाकों में जाने नहीं दिया गया.
Also Read: पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले अमित शाह की ऑनलाइन सभा पर भड़की टीएमसी
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने सोमवार को अपनी पश्चिम बंगाल इकाई का गठन किया था. इनमें कई नए चेहरों को शामिल किया गया और सीएए तथा एनआरसी पर पार्टी के रुख का विरोध करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार चंद्रप्रकाश बोस को हटा दिया गया है.
Posted By: Pawan Singh