Jharkhand News: बीए की पढ़ाई छोड़ बॉक्सिंग करने वाले शैलेंद्र बने हजारीबाग जिले के पहले बॉक्सिंग कोच
Jharkhand News: 26 वर्षीय शैलेंद्र ने एनआईएस बॉक्सिंग कोच बनकर इचाक प्रखंड ही नहीं, बल्कि हजारीबाग जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने पंजाब के पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. आपको बता दें कि बीए की पढ़ाई छोड़ इन्होंने खेल की दुनिया में प्रवेश किया था.
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के खुटरा गांव के शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा (पिता गंदौरी महतो) जिले के पहले एनआईएस बॉक्सिंग कोच बने हैं. 26 वर्षीय शैलेंद्र ने एनआईएस बॉक्सिंग कोच बनकर इचाक प्रखंड ही नहीं, बल्कि हजारीबाग जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने पंजाब के पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला के द्वारा इन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि शैलेश ने पढ़ाई छोड़कर खेल की दुनिया में प्रवेश किया था.
खेल में दिखाया बेहतर प्रदर्शन
शैलेंद्र ने बताया कि वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 में स्टेट में चैंपियन बने हैं. 2020 में कोलकाता में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. आपको बता दें कि बीए की पढ़ाई छोड़कर शैलेंद्र ने खेल की दुनिया में प्रवेश किया था. कोच शैलेंद्र ने केएन हाईस्कूल, इचाक से 2010 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. 2012 में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग से इंटर किया था एवं 2013 में आनंदा महाविद्यालय में बीए का छात्र रहते हुए उन्होंने खेल के क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाई और खेल की दुनिया में प्रवेश किया.
मिल रहीं शुभकामनाएं
शैलेंद्र ने बताया कि उनके द्वारा सिखाए दो विद्यार्थी सीबीएसई द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बॉक्सिंग गेम में विष्णुगढ़ के राजाराम एवं सदर प्रखंड के अंबाटांड़ निवासी गोविंद कुमार ने स्टेट लेवल पर मेडल जीता है. हजारीबाग बॉक्सिंग संघ के सचिव सुब्रतो सेन राय, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार उर्फ शिवप्रसाद मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, अशोक कपरदार, आर के मेहता, कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता, भाजपा नेता आरके मेहता, झामुमो नेता मनोहर राम, मुखिया अनिता भारती ने कोच शैलेंद्र को शुभकामनाएं दी हैं.
रिपोर्ट: रामशरण शर्मा