Shakuntala Devi Trailer, Vidya Balan : अभिनेत्री विद्या बालन की आनेवाली फिल्म शकुंतला देवी (Shakuntala Devi ) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरूआत ‘मैथ्स में रुल्स नहीं है सिर्फ जादू है. तैयार हों मेरे बेस्ट फ्रेंड मैथ से दोस्ती करने के लिए’ डायलॉग से शुरू होती है. ट्रेलर में विद्या का अलग ही अंदाज दिख रहा है. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम पर 31 जुलाई को रिलीज होगी.
प्रभावशाली ट्रेलर से साफ है कि विद्या ने मैथ्स जीनियस के रोल में ढालने के लिए कितनी मेहनत की है. अपनी बुद्धि और हास्य के साथ वह तुरंत दर्शक के दिलों में जगह बनाने में कामयाब नजर आ रही हैं.
फिल्म में सान्या मल्होत्रा विद्या बालन की बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं अमित साध सान्या के लव इंट्रेस्ट के तौर पर दिख रहे हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि शकुंतला देवी के लिए इस मुकाम को हासिल करना इतना आसान नहीं था. उन्हें इसके लिए उन्हें अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा था.
Also Read: ऐश्वर्या के इस गाने पर सलमान खान ने शिल्पा शेट्टी के साथ किया था रोमांटिक डांस, VIDEO
दर्शकों द्वारा फ़िल्म “शकुंतला देवी” के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है और कलाकारों द्वारा साझा की गई अनोखी गणित की पहेली के बाद, यह ट्रेलर जमकर वायरल हो रहा है. लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ एक भारतीय की ऐसी सच्ची कहानी देखकर मैं वाकई हैरान रह गया. मैं वास्तव में नहीं जानता था कि शकुंतला देवी कौन थीं, लेकिन अब उनकी जीवन की कहानी देखकर मैं वास्तव में भावुक हूं.’
अभिनेत्री विद्या बालन ने इस ट्रेलर के बारे में कहा, ‘‘शकुंतला देवी की दुनिया में जाना डरावना था. उनकी कहानी प्रेरक है और दिखाती है कि यदि हम खुद पर विशवास करें, तो दुनिया हमारे पीछे भागेगी. प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट रिलीज होने से शकुंतला देवी दुनियाभर के दर्शकों के एक कदम और करीब आएंगी, क्योंकि वे अपनी सुविधा के अनुसार इस फिल्म को देख सकेंगे.’’
निर्देशक अनु मेनन ने कहा, ‘‘मुझे शकुंतला देवी ने हमेशा प्रेरित किया है और उनकी कहानी आज की दुनिया के लिये बहुत प्रासंगिक है. हम गणित में उनकी महारत के बारे में जानते हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका व्यक्तिगत पहलू भी है- वह एक बुद्धिमान, लेकिन थोड़ी कमजोर महिला थीं और ऐसी माँ थीं, जो अपने समय से बहुत आगे थी और अपनी शर्तों पर काम करती थी. मुझे यकीन है कि विश्वभर के दर्शक इस फिल्म का उतना ही मजा लेंगे, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया है.’’
फिल्म के निर्माता और एबंडंशिया एंटरटेनमेन्ट प्रा. लि. के सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, ‘‘अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ब्रीद की सफलता के बाद हम प्राइम वीडियो के दर्शकों के लिये शकुंतला देवी की असाधारण और प्रेरणाप्रद कहानी लाकर रोमांचित हैं. यह सभी विषमताओं पर जीत की कहानी है, यह परिवार और रिश्तों की कहानी है और सबसे महत्वपूर्ण, यह उस भारतीय महिला की कहानी है, जो अकेले दुनिया से भिड़ गई थी. मुझे विश्वास है कि इस बेहतरीन कहानी में सभी सीमाओं से परे जाने की क्षमता है, क्योंकि यह 200 देशों और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुँचेगी.’’
Posted By: Budhmani Minj