19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shamshera Box Office Prediction: एडवांस बुकिंग शानदार! पहले दिन इतनी कमाई करेगी रणबीर कपूर की फिल्म

रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि रणबीर कपूर और संजय दत्त की शमशेरा की एडवांस टिकटों की बिक्री शानदार दिख रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13.75 करोड़ के साथ शुरू होगी.

रणबीर कपूर चार साल बाद शमशेरा से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं इसलिए लोगों को अभिनेता और उनकी फिल्म शमशेरा से काफी उम्मीदें हैं. रणबीर और उनके को-स्टार वाणी कपूर और संजय दत्त के प्रमोशन में बिजी हैं. करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. शमशेरा के निर्माताओं ने यह सुनिश्चित किया है कि फिल्म पूरे देश में कई लोगों तक पहुंचे हैं. शमशेरा पूरे भारत में 4,350 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. यह पोस्ट महामारी के बाद पहली हिंदी फिल्म जो इतने स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.

4350 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी शमशेरा

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शमशेरा की स्क्रीन काउंट के बारे में एक अपडेट साझा किया. सम्राट पृथ्वीराज, जयेशभाई जोरदार, सूर्यवंशी और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों की तुलना में शमशेरा देश भर में ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी. उन्होंने लिखा, “*पोस्ट-महामारी* शमशेरा: 4350 सम्राट पृथ्वीराज: 3750 83द फिल्म: 3741 सूर्यवंशी: 3519 भूल भुलैया 2: 3200 भारत के स्क्रीन पर.”


पहले दिन इतनी कमाई करेगी रणबीर कपूर की फिल्म

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि रणबीर कपूर और संजय दत्त की शमशेरा की एडवांस टिकटों की बिक्री शानदार दिख रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13.75 करोड़ के साथ शुरू होगी और सप्ताहांत में 46 करोड़ का कलेक्शन करेगी. शमशेरा का लाइफटाइम कलेक्शन 110 करोड़ के आसपास होगा. बताया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 13.75, पहले वीकेंड पर 46 करोड़, पहले हफ्ते में 73 करोड़ और लाइफटाइम कलेक्शन 110 करोड़ होगी.

फिल्म ऑफर हुई तो ऐसा था रिएक्शन

रणबीर कपूर ने इस फिल्म के बारे में प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था, जब मुझे फिल्म की पेशकश की गई तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि इस तरह की पीरियड फिल्म मुझे ऑफर की गई थी. ज्यादातर मैंने रोमांटिक रोल ही किए हैं. मुझे कहानी पसंद आयी. मुझे बल्ली की भूमिका आफर की गयी थी और शमशेरा की भूमिका कोई और करने वाला था, लेकिन मैं थोड़ा स्वार्थी हो गया. मुझे लगा कि मैं पिता और पुत्र दोनों की भूमिका निभा सकता हूं. मैंने काफी लुक टेस्ट किया और दोनों किरदारों में काफी मेहनत की.’

Also Read: Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म में पुलिस अधिकारी का रोल निभायेंगे मनोज बाजपेयी? एक्टर ने दी प्रतिक्रिया
दर्शकों को बेवकूफ नहीं बना सकते

उन्होंने आगे कहा था, आज दर्शक बहुत बुद्धिमान हैं, आप उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकते. वे तुरंत समझ जाएंगे कि यह सही नहीं लग रहा है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप ठीक से प्रशिक्षित हों और अपने सभी दृश्यों का अच्छी तरह से रिहर्सल करके करें ताकि वह परदे पर रियल लगे. हमने धूप और रेत में शूटिंग की है. निर्देशक करण मल्होत्रा लगभग हर सीन के दौरान एक बड़ा पंखा लगाकर हमारे चारों ओर धूल उड़ा देते थे. धूल हमारे मुंह, आंख, कान और नाक में चली जाती थी. हमें घर जाकर खुद को कई बार नहलाना पड़ता था, फिर भी धूल नहीं निकलती थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें