Shani Amavasya 2021: शनैश्चरी अमावस्या के दिन करें ये विशेष उपाय, चमक उठेगी किस्मत

Shani Amavasya 2021: शनैश्चरी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ से जुड़े कई उपाय किए जाते हैं. माना जाता है कि इस दिन पीपल के पेड़ से जुड़े उपाय बंद किस्मत का ताला खोल देता है. जानें उपाय

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 1:41 PM

Shani Amavasya 2021: हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व है. अमावस्या के दिन नदियों में स्नान करने और इस दिन दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं. 4 दिसंकर को शनि अमावस्या है यह शनिवार के दिन है इसलिए इस दिन को शनैश्चरी अमावस्या और शनि अमावस्या भी कहते हैं. मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती है. जानें कौन से उपाय करने से दूर होती है समस्या.

शनि अमावस्या के दिन करें ये विशेष उपाय

पीपल के पेड़ की परिक्रमा करना : शनैश्चरी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृ खुश होते हैं. अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृों की कृपा मिलती है. अपने पाप को घटाने और पुण्यों को बढ़ाने के लिए पीपल वृक्ष के साथ-साथ उसकी परिक्रमा करना भी शुभ अत्यंत शुभ माना गया है.

पीपल के वृक्ष को जल अर्पण करना : शनि अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पण करना अत्यंत शुभ होता है. इससे जल अर्पण करने वाले व्यक्ति के पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

गरीबों को दान करना : शनि अमावस्या के दिन गरीबों की सेवा करना, उन्हें जरूरत की सामग्री दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन गरीबों को उड़द की दाल, काला तिल, वस्त्र, कंबल, जूते-चप्पल आदि का दान करना शुभ माना गया है.

हनुमान चालीसा का पाठ करना : शनैश्चरी अमावस्या के दिन यदि कोई व्यक्ति पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो इसके चमत्कारी लाभ मिलते हैं. ऐसा करने से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियां खत्म होती हैं.

Also Read: Surya Grahan 2021: 148 साल बाद सूर्य ग्रहण और शनि जयंती एक साथ, इस दिन राशि अनुसार करें ये उपाय

काले कुत्ते को रोटी खिलाना : शनि अमावस्या के दिन काले कुत्ते को सरसों तेल से बनी रोटी खिलाने का विशेष फल मिलता है. इस दिन कौवों को भी खाना खिलाने की परंपरा है. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के कष्ट दूर होते हैं.

Next Article

Exit mobile version