Shani Amavasya 2021: कल है शनैश्चरी अमावस्या, इस दिन पितृ दोष मुक्ति के लिए करें ये काम
Shani Amavasya Upay 2021: मार्गशीर्ष माह की अमावस्या 4 दिसंबर शनिवार के दिन पड़ रही है. शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. इसे शनैश्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है.
Shani Amavasya Upay 2021: दिसंबर माह का पहला शनिवार धार्मिक मामलों से काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन साल का आखिरी सूर्यग्रहण लग रहा है, साथ ही पंचाग के अनुसार मार्गशीर्ष माह की अमावस्या 4 दिसंबर शनिवार के दिन ही पड़ रही है. शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. इसे शनैश्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है.
Also Read: Shani Amavasya 2021: शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ, खुल जाती है किस्मत, करें ये उपाय
कब है शनैश्चरी अमावस्या
पंचांग गणना के अनुसार मार्गशीर्ष या अगहन माह की अमावस्या (Shani Amavasya 2021) तिथि 04 दिसंबर को पड़ रही है. अमावस्या तिथि 03 दिसंबर को शाम 04 बजकर 56 मिनट से शुरू हो कर 04 दिसंबर को दोपहर में 01 बजकर 13 मिनट तक रहेगी. शनैश्चरी अमावस्या के दिन खासकर उन लोगों को शनि देव की आराधना करनी चाहिए, जिन पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या हो.
पीपल में करें जल अर्पित
गीता में भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं बताया (Shani Amavasya 2021) है कि सभी वृक्षों में पीपल का वृक्ष हूं मैं. श्री कृष्ण ने खुद को पीपल के वृक्ष के समान ही बताया है और तभी से ही पीपल के पेड़ का विधिवत तरीके से पूजन किया जाता है.
पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें ये काम
पितृ दोष से मुक्ति के लिए अमावस्या (Shani Amavasya 2021) की शाम किसी मंदिर के पास पीपल के पेड़ को गाय का दूध और जल मिलाकर अर्पित कर सकते हैं. फिर वहां पेड़ के नीचे सरसों के तेल वाला एक दीप दान करना चाहिए.
काले कुत्ते को खिलाएं रोटी
इस दिन (Shani Amavasya 2021) काले कुत्ते को सरसों तेल से बनी रोटी खिला सकते हैं. इतना ही नहीं, कौवों को खाना खिला सकते हैं. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
इन चीजों का करें दान
कहते हैं कि गरीबों की सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल, कंबल आदि का भी दान कर सकते हैं.
व्यापार में बढ़ोतरी के लिए करें ये उपाय
अगर आप व्यापार में वृद्धि या बढ़ोतरी चाहते हैं तो शनि अमावस्या (Shani Amavasya 2021) के दिन अपनी दुकान या फैक्ट्री के गेट पर घोड़े की नाल लगाएं. अगर ये नाल काले घोड़े की मिल सकती है तो बहुत ही शुभ माना जाता है.