Shani Dev: शनि को तुरंत खुश करने के लिए अपनाए ये तरीका, जीवन में नहीं होगा बुरा…

Shani Dev को न्याय का देवता माना जाता है मान-सम्मान का नुकसान भी होता है और परिवार में क्लेश भर जाता है. वहीं किसी व्यक्ति पर शनि देवता की शुभ दृष्टि पड़ जाए तो व्यक्ति का उद्धार हो जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2024 3:49 PM

शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. वे व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उसे उचित फल और दण्ड देते हैं. यदि शनि देव की दृष्टि किसी व्यक्ति पर बिगड़ जाए तो उसे लेने के देने पड़ जाते हैं. उसकी जिंदगी परेशानियों से भर जाती है, उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

शनिदेव मान-सम्मान के ईश्वर हैं

मान-सम्मान का नुकसान भी होता है और परिवार में क्लेश भर जाता है. वहीं किसी व्यक्ति पर शनि देवता की शुभ दृष्टि पड़ जाए तो व्यक्ति का उद्धार हो जाता है. उसकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है. घर में आय के रास्ते बनते हैं और व्यापार या नौकरी में अच्छे योग बनने शुरू हो जाते हैं.

क्या करने से शनिदेव खुश होते हैं

शनिवार के दिन सुबह स्नान शयन कर शनि देव की पूजा-आराधना करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. यदि आपके जीवन में धन, नौकरी, व्यापार या निजी समस्याएं चल रही हैं तो आप इन उपायों को करके शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं.

दान-पुण्य करें

गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने वालों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. यदि आप भी शनि देव की कृपा चाहते हैं तो आपको भी दान-पुण्य करते रहना चाहिए. ज़रूरतमंदों को काले चने, काले तिल, उड़द दाल और स्वच्छ कपड़े सच्चे मन से दान करें.

शनि यंत्र की पूजा करें

यदि आपकी जिंदगी में धन, नौकरी या व्यापार से जुड़ी समस्याएं चल रही हैं तो प्रति शनिवार को प्रातः स्नान करने के बाद शनि यंत्र की पूजा करें. इससे आपकी नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और घर परिवार में समृद्धि आएगी.

शनि मंत्र का जाप करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि मंत्र का जाप करना अत्यंत लाभकारी साबित होता है. शनि मंत्र का जाप करने से शनि देव काफी प्रसन्न होते हैं और जीवन में चल रही विपत्ति से छुटकारा दिलाते हैं.

कुत्तों की सेवा करें

कहते हैं कि सभी प्राणियों के प्रति सद्भाव रखना चाहिए. लेकिन शनि देव को खुश करने के लिए विशेष तौर पर कुत्तों के प्रति अधिक स्नेह रखना चाहिए. कुत्तों की सेवा और देखभाल करने वालों से शनि देवता हमेशा प्रसन्न रहते हैं. कुत्तों को खाना देने और उनकी देखभाल करने वालों पर शनि देव कभी रुष्ट नहीं होते और ऐसे लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.

हनुमान जी की आराधना करें

बजरंग बली और शनि देव का गहरा नाता है. दोनों के बीच मित्रवत रिश्ता है. यदि कोई व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उस पर शनि देव की विशेष कृपा बनती है.

शिव जी की पूजा करें

भगवान शंकर, शनिदेव के गुरु माने जाते हैं. इसलिए जो व्यक्ति भगवान शिव की आराधना करता है, शिवलिंग पर तिल डालकर जल चढ़ाता है, शनिदेव हमेशा उसका ध्यान रखते हैं. इन उपायों को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली मिलती है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version