Loading election data...

मई में शनि, गुरु और शुक्र चलने वाले हैं उल्टी चाल ,जानें इन ग्रहों के वक्री होने का किन राशियों पर पड़ेगा अधिक प्रभाव

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का हर राशि पर काफी प्रभाव पड़ता है.हर ग्रह अपनी चाल एक अलग आधार पर चलती है और 2020 के मई महीने में तीन ग्रह वक्री होने वाले हैं.वक्री होने का अर्थ यह है कि ये ग्रह अपनी स्वभाविक चाल के विपरीत चलेंगे यानी उल्टी चाल में चलेंगे और यह तमाम राशियों को प्रभावित करता है.आइये जानते हैं कब कौन से ग्रह की चाल होने वाली है वक्री और इसका किन राशियों पर पड़ेगा असर...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 30, 2020 1:57 PM

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का हर राशि पर काफी प्रभाव पड़ता है.हर ग्रह अपनी चाल एक अलग आधार पर चलती है और 2020 के मई महीने में तीन ग्रह वक्री होने वाले हैं.वक्री होने का अर्थ यह है कि ये ग्रह अपनी स्वभाविक चाल के विपरीत चलेंगे यानी उल्टी चाल में चलेंगे और यह तमाम राशियों को प्रभावित करता है.आइये जानते हैं कब कौन से ग्रह की चाल होने वाली है वक्री और इसका किन राशियों पर पड़ेगा असर…

मई महीने में तीन ग्रह होंगे वक्री : शनि , बृहस्पति और शुक्र.

– शनि के वक्री होने की तिथि 11 मई 2020 है वहीं शुक्र व बृहस्पति 14 मई 2020 को वक्री होंगे.शनि अगले 29 सितंबर तक उल्टी चाल बरकरार रखेंगे जबकि गुरु के वक्री रहने की तिथि 13 सितंबर 2020 तक है.वहीं इसी साल दिसंबर माह के 27 तारीख को शनि के अस्त होने से इनके प्रभाव कम होंगे.

किन राशियों पर कैसा पड़ेगा इसका असर:

– बृहस्पति व शुक्र की उल्टी चाल : बृहस्पति ग्रह की दो राशियां धनु और मीन है.बृहस्पति कर्क में उच्च व मकर में नीच अवस्था में होते हैं.यह जब वक्री होते हैं अर्थात उल्टी चाल चलते हैं तो कर्क राशि के लिए लाभदायक रहेंगे वहीं मकर राशि के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. वहीं अन्य राशियों पर इसका अलग-अलग असर रहेगा.वहीं शुक्र भी एक दिन पहले यानी 13 मई को वक्री होंगे.इन दोनों ग्रहों का वक्री होने से अनिष्ट में कमी आनी शुरू हो जाएगी. आइये जानते हैं किन ग्रहों पर कैसा रहेगा हाल …

– मेष : इस समय आपका भाग्य आपका साथ देगा.आपके जॉब में चल रहे तनाव दूर हो सकते हैं.पारिवारिक जीवन का कलह दूर होने की संभावना है.

– वृष: यह वक्री चाल आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है.नौकरी व व्यवसाय में बाधाएं आ सकती है.

– मिथुन : यह व्यवसाय के लिए सही साबित हो सकता है.आपके जॉब व दफ्तर में भी माहौल आपके अनुकूल रहने की संभावनाएं हैं.पारिवारिक माहौल आपको मानसिक सुकून दे सकता है.

– कर्क : इस समय गुरु व शुक्र का वक्री होने से आपके खर्च में बढोत्तरी हो सकती है.आप भूमि या अन्य प्रॉपर्टी में पैसे खर्च कर सकते हैं.

– सिंह : यह योग संतान सुख के लिए उत्तम साबित हो सकता है.पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा.स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.

– कन्या : इस समय आपको सतर्क रहने की जरूरत है वहीं आप धैर्य से काम लेकर विवादों से दूर रहें.नहीं तो नुकसान हो सकता है.

– तुला : आप अपने दुश्मनों को परास्त करेंगे.इस समय आपका परिवार आपके तरफ रहेगा और उनका साथ आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.

– वृश्चिक : यह वक्री चाल आपके लिए धन प्राप्ति का संयोग बनाता है.इस समय आपको उन पैसों की वापसी होगी जो किसी और के पास काफी समय से अटका हुआ था.

– धनु : सेहत पर ध्यान दें.इस समय आपकी सेहत बिगड़ सकती है.वाहन चलाते समय सतर्क रहें.

– मकर : इस समय आप कुछ शुभ कार्यों को अंजाम दे सकते हैं.उसमे आपका धन खर्च हो सकता है.

– कुंभ : इस समय आप अपने व्यापार में कुछ नया कर सकते हैं.कुछ नए निर्णय लिए जाएंगे जो लाभदायक साबित हो सकते हैं.

– मीन : इस समय यह संयोग आपके लिए कई जगह विजयश्री का कारण बनेगा. आप व्यवसाय में कुछ फैसला लेते समय सतर्क रहें और सोच विचार कर ही फैसला लें.इससे यह फायदेमंद साबित होगा नहीं तो नुकसान हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version