15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shani Margi 2021: शनि 11 अक्टूबर से बदलेंगे चाल, इन 3 राशि वालों का चमकेगा भाग्य, जानें किसे होगा नुकसान

Shani Margi 2021, Shani will change its path in navratri 2021: पंचांग के अनुसार 11 अक्टूबर 2021, सोमवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी की तिथि को प्रात: 07 बजकर 48 मिनट पर शनि अपनी चाल बदलेंगे, इस दिन से शनि देव वक्री से मार्गी होंगे.

Shani Margi 2021: नवरात्रि (Navratri 2021) में शनि देव की चाल बदलने जा रही है. शनि मकर राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. शनि अब मार्गी (Shani Margi 2021) होंगे. मकर राशि में शनि देव (Shani Dev) गोचर कर रहे हैं, वर्तमान समय में 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैया चल रही है.शनि के मार्गी होने से कुछ राशियों का भाग्योदय होना तय है। आइए जानते हैं शनि के मार्गी होने से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है…

तुला राशि- तुला राशि पर इस दौरान शनि की ढैय्या चल रही है जिस कारण उन्हें कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. शनि जिस दिन मार्गी होंगे उस दिन से आपके कष्ट दूर होंगे. नवरात्रि के पांचवे दिन शनि मार्गी हो रहे हैं, उस दिन मां कात्यायनी की पूजा करें, आपके सभी कष्ट दूर होंगे.

धनु राशि- 11 अक्टूबर को शनि के मार्गी होने पर सबसे ज्यादा शुभ परिणाम धनु राशि के जातकों को मिलेंगे. इस राशि के लोगों के लगभग सभी काम बन जाएंगे, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छी नौकरी मिलने के प्रबल संयोग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य बेहतर बनेगा, साथ ही आर्थिक लाभ भी होगा. काम के चलते छोटी मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती है.

कन्या राशि – कन्या राशि वालों को नौकरी और व्यापार में लाभ होगा. इसके अलावा आर्थिक पक्ष भी मजबूत होने वाला है. साथ ही मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कन्या राशि के जातकों का दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.

इन राशि के जातकों को ध्यान देने की जरूरत

वहीं शनि के मार्गी होने पर मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

शनि, वक्री से अब मार्गी होंगे (Shani Margi 2021 Dates)

पंचांग के अनुसार 11 अक्टूबर 2021, सोमवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी की तिथि को प्रात: 07 बजकर 48 मिनट पर शनि अपनी चाल बदलेंगे, इस दिन से शनि देव वक्री से मार्गी होंगे. इस दिन स्कंद षष्ठी का पर्व है. ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव 23 मई 2021 वक्री हुए थे.

शनि के उपाय (Shani Ke Upay)

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी और शनि देव की पूजा करें

शनिवार के दिन सरसों का तेल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

शनिवार को शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करें.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें