Shani Margi 2023 Live: शनि देव आज हुए कुंभ राशि में मार्गी, कई राशि वालों के जीवन में तबाही का योग

Shani Margi 2023 Live: कलियुग में दंड देने की असीम क्षमता रखने वाले शनि देव आज वक्री से मार्गी हो गए. शनि देव जब भी अपनी चाल बदलते हैं तो इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि यानि सभी 12 राशियों पर भी पड़ता है. ये प्रभाव इतना प्रभावशाली होता है इस बचना हर व्यक्ति को मुश्किल होता है. शनि के मार्गी होने का प्रभाव इतना जबरदस्त है कि 12 घंटे पहले धरती भी कांप गई है, इस पूरे घटना को इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि भूकंप का कारण शनि का मार्गी नहीं हो सकता है.

By Radheshyam Kushwaha | November 4, 2023 2:29 PM
an image

मुख्य बातें

Shani Margi 2023 Live: कलियुग में दंड देने की असीम क्षमता रखने वाले शनि देव आज वक्री से मार्गी हो गए. शनि देव जब भी अपनी चाल बदलते हैं तो इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि यानि सभी 12 राशियों पर भी पड़ता है. ये प्रभाव इतना प्रभावशाली होता है इस बचना हर व्यक्ति को मुश्किल होता है. शनि के मार्गी होने का प्रभाव इतना जबरदस्त है कि 12 घंटे पहले धरती भी कांप गई है, इस पूरे घटना को इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि भूकंप का कारण शनि का मार्गी नहीं हो सकता है.

लाइव अपडेट

Budh Gochar 2023: इस दिन बुध ग्रह करेंगे गोचर

ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 6 नवंबर 2023 की शाम 04 बजकर 32 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, इसके बाद बुध का दूसरा गोचर 27 नवंबर 2023 को सुबह 06 बजकर 02 मिनट पर धनु राशि में होगा. बुध का गोचर बेहद खास माना जा रहा है.

Shani Margi 2023: आज शनि हुए कुंभ राशि में मार्गी

कर्म फलदाता और न्याय के देवता शनिदेव आज चार नवंबर को मार्गी हो गए. अब शनि ग्रह कुंभ राशि में सीधी चाल चलेंगे, जिसके कारण व्यक्ति के जीवन में बदलाव देखने के मिलेगा. शनि के मार्गी होने के कारण कई राशि वालों के लिए कष्टकारी समय की शुरुआत होगी. वहीं कुछ राशियों को इसका विशेष लाभ भी मिलेगा. शनि 4 नवंबर 2023 दिन शनिवार को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री से मार्गी हो गए.

Shani Margi 2023 Live:  शनि दोष के लक्षण

  • जातक का मस्तिष्क बिना कारण के गर्म होता है.

  • घर में पैसा टिकता नहीं है.

  • लंबी बीमारी पकड़ लेती है.

  • पति-पत्नी में लड़ाई होती है और तलाक हो जाए.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का मेष राशि पर प्रभाव

शनिदेव मेष राशि के लाभ स्थान में मार्गी होंगे, इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके प्रथम स्थान पंचम स्थान और अष्टम भाव पर होगी. शनि के मार्गी होने से मेष राशि के जातकों को उनके जीवन में लाभ प्राप्ति की संभावना दिखाई दे रही है. शनिदेव का मार्गी होना मेष राशि के जातकों को कार्य संबंधी मामलों में भी अच्छी सफलता देने वाला रहेगा.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का वृष राशि पर प्रभाव

शनिदेव वृष राशि के दशम भाव में मार्गी होंगे. शनि की दृष्टि आपके द्वादश भाव, चतुर्थ भाव और सप्तम भाव पर होगी. धन लाभ होने का योग बनेगा. आने वाले समय में आपको कोई मन पसंद नौकरी मिलेगी. राजनीति से जुड़े जातकों के लिए शनि का मार्गी होना अद्भुत परिणाम देने वाला रहेगा.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का मिथुन राशि पर प्रभाव

शनिदेव मिथुन राशि के नवम भाव में मार्गी होंगे. इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके लाभ स्थान, तृतीय स्थान और छठे स्थान पर होगी. शनिदेव के मार्गी होने से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. शनि देव के मार्गी होने से नौकरी बदलने का योग बनेगा. धन लाभ की संभावनाएं बढ़ेगी.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का कर्क राशि पर प्रभाव

शनिदेव कर्क राशि के अष्टम भाव में मार्गी होंगे. इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके दशम भाव द्वितीय भाव और पंचम भाव पर होगी. पैतृक व्यवसाय की जिम्मेदारी संभाल रहे जातकों को झटका लग सकता है. सेहत के लिहाज से समय थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा. शनि के मार्गी होने से आपकी वाणी में थोड़ी कटुता आएगी. दुर्घटनाओं से बचने के लिए ज्यादा सतर्क रहना होगा.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का सिंह राशि पर प्रभाव

शनिदेव सिंह राशि के सप्तम भाव में मार्गी होंगे, सप्तम भाव को मारक स्थान भी कहा गया है. इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके नवम भाव आपके प्रथम भाव और आपके चतुर्थ भाव पर होगी. लग्नेश का शत्रु होने के कारण शनि का मार्गी होना सिंह राशि के जातकों को थोड़ी दिक्कत दे सकता है. वैवाहिक जीवन में तनाव, पत्नी से अनबन, आर्थिक मामलों में परेशानी जैसी समस्याएं बढ़ेगी. भाग्य की कमी महसूस होगी. चतुर्थ भाव पर शनि की दृष्टि मानसिक कष्ट में वृद्धि करेगी.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का कन्या राशि पर प्रभाव

शनि देव कन्या राशि के छठे भाव में मार्गी होंगे, इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपकी अष्टम भाव द्वादश भाव और तीसरे भाव पर होगी. कन्या राशि के जातकों के लिए शनिदेव का मार्गी होना उनकी इच्छाओं को पूरी करने वाला रहेगा. शनि के मार्गी होने से कन्या राशि के जातकों को अचानक से कोई बड़े धन की प्राप्ति भी होगी. शनिदेव के मार्गी होने से आपके साहस और पराक्रम में अच्छी वृद्धि होगी.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का तुला राशि पर प्रभाव

शनिदेव तुला राशि के पंचम भाव में मार्गी होंगे, इस भाव में विराजमान शनिदेव की दृष्टि आपके सप्तम भाव, लाभ भाव और द्वितीय भाव पर रहेगी. शनि देव के मार्गी होने से आपके काफी समय से अटके कम पूरे हो जाएंगे और आपके भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र के लिहाज से नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे. पत्नी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

शनि देव वृश्चिक राशि के चौथे भाव में मार्गी होंगे, इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके छठे भाव, दशम भाव और प्रथम भाव पर रहेगी. शनि के इस गोचर के कारण वृश्चिक राशि के जातकों के परिवार में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. इस समय आपके शत्रु आपके लिए खतरा भी बन सकते हैं, इसलिए आपको अपनी नौकरी में बहुत सावधानी से चलने की जरूरत रहेगी.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का धनु राशि पर प्रभाव

शनिदेव धनु राशि के तीसरे स्थान में मार्गी होंगे. इस भाव में विराजमान शनिदेव की दृष्टि आपके पंचम स्थान नवम भाव और द्वादश भाव पर होगी. शनिदेव के मार्गी होने से मीडिया लेखन और जनसंचार से जुड़े जातकों को अच्छी प्रसिद्धि प्राप्त होगी. वहीं प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और आप अपने प्रेमी के साथ एक अच्छी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में समर्थ होंगे.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का मकर राशि पर प्रभाव

शनिदेव मकर राशि के दूसरे भाव में मार्गी होंगे. इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव, आपके अष्टम भाव और आपके लाभ स्थान पर रहेगी. शनि के मार्गी होने से मकर राशि के जातकों के लिए धन कमाने के नए अवसर जीवन में प्राप्त होंगे. आप पिछले काफी समय से अपने करियर में कुछ चीजों में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं जो की आने वाले समय में पूरी होने का योग है.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का कुंभ राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि देव उनके प्रथम स्थान में ही मार्गी होंगे, इस भाव से मनुष्य के व्यक्तित्व और उसके सम्मान का ज्ञान किया जाता है. इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके तृतीय भाव, सप्तम भाव और दशम भाव पर होगी. शनि देव के मार्गी होने से कुंभ राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. वहीं सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा. पेट से जुड़ी बीमारियों को लेकर आपको कष्ट होगा.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का मीन राशि पर प्रभाव

मीन राशि के जातकों के लिए शनि देव द्वादश भाव में मार्गी होंगे, इस भाव से मनुष्य के एकांत, विदेशी यात्रा, आध्यात्मिकता और हानि का विचार किया जाता है. मीन राशि के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. संभावित कानूनी समस्याएं हो सकती हैं, इन चुनौतियों पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होगी.

Shani Sade Sati 2023: मकर, कुंभ और मीन राशि पर चल रही शनि की साढ़ेसाती

ज्योतिषाचार्य के अनुसार वर्तमान समय में शनि की साढ़ेसाती मकर, कुंभ और मीन राशि पर चल रही हैं. शनि की साढे़ साती को कष्टकारी बताया गया है. इस दौरान शनि आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक अपयश जैसे कष्ट भी प्रदान करते हैं, कभी- कभी कोर्ट कचेहरी के भी चक्कर लगवाते हैं. अधिक खराब होने पर शनि जेल भी कराते हैं. इसलिए शनि साढ़ेसाती के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और गलत कामों को करने से बचना चाहिए.

Shani Margi 2023 Live: शनि कब होगें मार्गी

शनिदेव आज 04 नवंबर 2023 दिन शनिवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं. शनि कुंभ राशि में मार्गी होकर अब सीधी चाल चलेंगे, इसलिए कुंभ राशि वालों पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. शनिवार का दिन शनि देव को ही समर्पित है, और शनिवार को ही शनि चाल बदल रहे हैं तो ये एक विशेष संयोग भी है.

Shani Margi 2023 Live: सबसे शक्तिशाली क्रूर और न्याय प्रिय ग्रह हैं शनि

ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को सभी 9 ग्रहों में सबसे शक्तिशाली माना गया है. वहीं विज्ञान के अनुसार शनि को सूर्य से छठां ग्रह माना गया है. शनि बृहस्पति के बाद सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह हैं. व्यास की बात की जाए तो शनि पृथ्वी से नौ गुना बड़े ग्रह हैं. ज्योतिष ग्रंथों में शनि को एक क्रूर और न्याय प्रिय ग्रह के तौर पर प्रस्तुत किया गया है. नव ग्रहों में शनि को मजबूत ग्रह के तौर पर दर्शाया गया है.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का सभी राशियो पर पड़ेगा गहरा प्रभाव

आज 4 नवंबर 2023 दिन शनिवार विशेष है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. आज शनि देव कुंभ राशि में मार्गी होकर सीधी चाल चलेंगे. शनि मार्गी से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि प्रभावित होंगी.

Shani Margi 2023 Live: शनि मार्गी का देश दुनिया पर पड़ेगा गहरा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में शनि वक्री और शनि मार्गी ये दोनों ही अवस्थाएं विशेष मानी गई हैं. अभी शनि वक्री चल रहे हैं, लेकिन आज 4 नवंबर दिन शनिवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर शनिदेव कुंभ राशि में मार्गी हो रहे हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार बीते 140 दिनों से शनि उल्टी चाल चल रहे थे, जो आज मार्गी होकर सीधी चाल चलने लगेंगे. शनि मार्गी हाने से पहले भूकंप आना इस घटना क्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि शनि मार्गी का गहरा प्रभाव देश-दुनिया और व्यक्ति के जीवन में देखने को मिलेगा.

Exit mobile version