Shani Rashi Parivartan 2022: अगले साल इन राशियों पर नहीं पड़ेगी शनि की बुरी नजर, आपकी राशि भी तो इसमें नहीं…
Shani Rashi Parivartan 2022: वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण से साल 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती चल रही है. वहीं मिथुन और तुला पर ढैय्या चल रही है. शनि 2022 में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. आपकी राशि भी तो इसमें नहीं…
शनि 2022 में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि का राशि गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी पर शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) शुरू हो जाती है तो किसी पर शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati).
वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण से साल 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) चल रही है. वहीं मिथुन और तुला पर ढैय्या (Dhaiya) चल रही है. जबकि अगले साल 8 राशियों पर शनि देव की नजर होने वाली है.
जानिए शनि की दिशा कैसी होगी:-
1- 2022 में शनि मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर,कुंभ तथा मीन राशि के लोगों पर अपनी नजर जमा सकते हैं, जबकि मेष, वृषभ,सिंह तथा कन्या राशि के लोगों को शनि के प्रकोप से छुटकारा प्राप्त हो सकता हैय
2- ज्योतिष के मुताबिक, 2022 में मीन राशि पर साढ़ेसाती प्रारंभ होगा. इसके साथ कर्क एवं वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया प्रारंभ हो सकती है. इसके साथ-साथ तुला एवं मिथुन वालों को शनि की ढैया से छुटकारा प्राप्त हो सकता है.
3. जब शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो 2022 में मीन, कुंभ और मकर को साढ़े साती रहेगी जबकि कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या लगेगी.
4. मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करने वाले, इस दौरान कुंभ, मेष और मीन राशि वालों पर शनि ढैय्या रहेगी। मकर राशि वाले शनि ढैय्या से मुक्ति पा जाएंगे.
इस तरह से देखा जाए तो 2022 में मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन यानी कुल मिलाकर 8 राशि वालों पर शनि की दृष्टि रहेगी. जबकि मेष, वृषभ, सिंह और कन्या राशि वाले शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्त रहेंगे.
इस तरह से देखा जाए तो 2022 में मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन यानी कुल मिलाकर 8 राशि वालों पर शनि की दृष्टि रहेगी. जबकि मेष, वृषभ, सिंह और कन्या राशि वाले शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्त रहेंगे.