Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन भगवान शनिदेव का पूजन किया जाता है. शनिदेव न्याय के देवता कहलाते हैं. वह लोगों को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. अगर किसी व्यक्ति पर शनिदेव की बुरी नजर पड़ जाए तो उसे कई कष्टों का सामना करना पड़ता है. इनको खुश रखने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मन प्रसन्न रहता है, तो आइए आज हम आपको शनिवार के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.
माना जाता है कि शनिदेव को लोबान अति प्रिय है. इससे शनिदेव काफी प्रसन्न होते हैं और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. ऐसे में शनिवार के दिन यानी आज रात के समय लोबान जलाएं. लोबान में लोहा होता है इसे जलाने से एक खास गंध निकलती है, इस गंध से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.
ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें. फिर पीपल को छूकर प्रणाम करने के बाद सात परिक्रमा करें.
शनिवार की शाम को सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काले तिल के कुछ दाने अवश्य डालें. ऐसा करने से भगवान शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
शनिदेव की कृपा पाने और कुंडली से शनि दोष को खत्म करने के लिए हनुमान जी पूजा अवश्य करनी चाहिए. शनिवार के दिन विशेष रूप से हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करें.
दांपत्य जीवन को खुशहाल रखने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास काले तील को चढ़ाएं और जल अर्पित करें.