शांतिनिकेतन : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टैगोर के नाम वाली नई पट्टिका लगाने का भेजा निर्देश

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस मामले को लेकर एक निर्देशिका विश्व भारती को भेजी गई है .उक्त निर्देशिका के अनुरूप ही पट्टिका लगाने की बात कही गई है. जिसे लेकर विश्व भारती के सभी वर्ग के लोगों में खुशी है.

By Shinki Singh | November 16, 2023 5:09 PM
an image

बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त शांतिनिकेतन में विवादास्पद पट्टिका को बदलने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने इस संबंध में विश्व भारती को एक प्रारंभिक निर्देश भी भेजा है. जिसमे गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम उल्लेखित है. हालांकि मंत्रालय की ओर से भेजे गए निर्देश में किसी भी आचार्य या कुलपति का नाम नहीं है. दूसरे शब्दों में कहें तो पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती द्वारा लगवाई गई विवादित पट्टिका इस बार बदलने जा रही है.

शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा ‘विश्व धरोहर’ किया गया था  घोषित

17 सितंबर को विश्व कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर के शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा ‘विश्व धरोहर’ घोषित किया गया था. यह तब था जब विश्व भारती अधिकारियों ने पारंपरिक पूजा घर, रवीन्द्र भवन और गौरप्रांगण में तीन सफेद पत्थर की पट्टिकाएं स्थापित कीं थी. उस पट्टिका ने केवल विश्व भारती के आचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती का नाम उल्लेखित किया गया था. जबकि शांति निकेतन  के संस्थापक रवीन्द्रनाथ का नाम ही गायब था. जिसे लेकर समूचे विश्व भारती समेत अन्य क्षेत्रों से जोरदार रूप से आलोचना हुई थी.जिससे सर्वत्र निंदा का तूफान उठ खड़ा हुआ था. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस मामले को लेकर एक निर्देशिका विश्व भारती को भेजी गई है .उक्त निर्देशिका के अनुरूप ही पट्टिका लगाने की बात कही गई है. जिसे लेकर विश्व भारती के सभी वर्ग के लोगों में खुशी है. 

Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने 10 दिन के अंदर दोबारा बुलाई कैबिनेट बैठक, कल सीएम ले सकती है कई बड़े फैसले

Exit mobile version