Bihar News: जांच करने दरभंगा समाहरणालय परिसर पहुंचे एसपी को मिली शराब की और बोतलें, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
दरभंगा के समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलें निकल रही है. शिकायत मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे तो उन्हें मौके पर कुछ और बोतलें दिखी. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
बिहार विधानसभा परिसर के पास शराब की बोतल मिलने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि दरभंगा में समाहरणालय (Darbhanga DM Office) के परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से हंगामा मचा हुआ है. जांच करने पहुंचे एसपी ने पांच और खाली बोतलें बरामद की जिसके बाद एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
दरभंगा समाहरणालय परिसर के अम्बेडकर सभागार में अधिकारी से लेकर मंत्री तक मीटिंग करते हैं. वहां से थोड़ी ही दूरी पर शराब की खाली बोतलें मिलने से शराबबंदी कानून को लागू कराने में प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े हुए हैं. शराब की बोतल मिलने की बात सामने आई तो दरभंगा एसपी मौके पर पहुंचे. लेकिन यहां भी चौंकाने वाला दृश्य तब सामने दिखा जब एसपी को मौके पर कुछ और शराब की खाली बोतलें मिल गयी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरभंगा एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं कैंटिन समेत समाहरणालय के कर्मियों और गार्ड से पूछताछ भी की जा रही है. बताया गया है कि कैंपस के सीसीटीवी खंगाले जाएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हाल में ही बिहार विधानसभा परिसर के पास शराब की खाली बोतल मिली थी जिसके बाद हंगामा मचा था.
Published By: Thakur Shaktilochan