शारदीय नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार से होने वाली है. इस दौरान माता दुर्गा के 9 रूपों की आराधना बड़े ही आस्था के साथ की जाती है. बता दें कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. पुराणों में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कुछ राशियों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा रहेगी.
मिथुन राशि:
मिथुन राशि के जातकों पर इस दौरान मां दुर्गा की विशेष कृपा बरसेगी. उनकी मेहनत रंग लाएगी। लंबे वक़्त से रुके हुए काम चल पड़ेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा और आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी. ज्योतिषविदों की मानें तो इस हफ्ते भूमि अथवा कोई संपत्ति खरीदने का योग है. धार्मिक कार्यों में परिवार लीन रहेगा और सबसे मधुर संबंध बने रहेंगे.
तुला राशि:
नवरात्रि में तुला राशि वालों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा बनी रहेगी. किसी दौरान किसी भी नए काम की शुरुआत उत्तम रहेगी. आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे.
वृश्चिक राशि:
नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहेगी.स्वास्थ्य के लिहाज से नवरात्रि महत्वपूर्ण हैं. इस दौरान आपको कर्जों से मुक्ति मिलेगी. धन आगमन के साधन बढ़ेंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है.
मकर राशि:
मकर राशि वालों पर नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा बनी रहेगी. ज्योतिषविदों की मानें तो, इस दौरान आपके रुके हुए काम पूर्ण होंगे और नौकरी में तरक्की होने की संभावना है. मकर राशि वाले नवरात्रि के दौरान अपने पुराने बचत से लाभ ले सकते हैं. पिछले हफ्ते आपने जो भी मुश्किलें झेलीं, इस हफ्ते आप उनसे निजत पाने वाले हैं और नौकरी में भी आपको आर्थिक लाभ मिलेगा.
नवरात्रि के नौ दिन की तिथियां
-
7 अक्टूबर, गुरूवार – प्रतिपदा घटस्थापना और माँ शैलपुत्री पूजा
-
8 अक्टूबर, शुक्रवार -द्वितीय माँ ब्रह्मचारिणी पूजा
-
9 अक्टूबर, शनिवार – तृतीया और चतुर्थी माँ चंद्रघंटा पूजा और माँ कुष्मांडा पूजा
-
10 अक्टूबर, रविवार – पंचमी माँ स्कंदमाता पूजा
-
11 अक्टूबर, सोमवार – षष्ठी माँ कात्यायनी पूजा
-
12 अक्टूबर, मंगलवार – सप्तमी माँ कालरात्रि पूजा
-
13 अक्टूबर, बुधवार -अष्टमी माँ महागौरी पूजा
-
14 अक्टूबर, बृहस्पतिवार -नवमी माँ सिद्धिदात्री पूजा
-
15 अक्टूबर,शुक्रवार -दशमी नवरात्रि पारण/दुर्गा विसर्जन