23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sharadiya Navratri: साहिबगंज के मंगलहाट में 5001 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा, गंगाघाट से जल लेकर पहुंची मंदिर

साहिबगंज के मंगलहाट में भव्य कलश यात्रा निकाला गया. जिसमें 5001 कन्याओं ने कन्हैया स्थान गंगाघाट से कलश में जल भरकर विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची.

राजमहल/ तालझारी, मनोज यादव/ सुरज शेखर : शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना को लेकर साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्र के मंदिरों में पुरोहितों के माध्यम से कलश स्थापना कर चंडी पाठ के साथ पूजन का शुभारंभ किया गया. राजमहल के मंगलहाट सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के माध्यम से रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया. जिसमें 5001 (पांच हजार एक ) कन्याओं ने कन्हैया स्थान गंगा घाट से कलश में जल भरकर विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची. कलश यात्रा का शुभारंभ एसडीओ रौशन कुमार साह, समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी मंडल, मेला संरक्षक राजेश मंडल, मेला संयोजक सुभाष चंद्र दास, सचिव दुर्गा प्रसाद मंडल, विकास यादव , सुदर्शन पासवान व एसएस बोस ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. मंगलहाट दुर्गा मंदिर से लगभग 30 से अधिक गांव के ग्रामीण जुड़े हैं. वहीं, भव्य मेला का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए साहिबगंज जिले के विभिन्न हिस्से से लोग मंगलहाट पहुंचते हैं. मौके पर अजय दास, प्रदीप मंडल, विंदेश्वरी यादव सहित अन्य मौजूद थे.

मां दुर्गा की रूप सजा कर निकली कलश सह शोभा यात्रा

साहिबगंज जिले के राजमहल रेलवे कॉलोनी गुदाराघाट स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के माध्यम से भव्य कलश यात्रा निकालकर नगर का भ्रमण किया गया. पुरोहित के माध्यम से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शहर के सूर्य देव घाट में कलश में जल भरा गया. मां दुर्गा के रूप की सजा कर शोभायात्रा सह कलश यात्रा निकाला गया. मौके पर पंकज घोष, अर्जुन राम, संतोष राम, आशुतोष कुमार,राज‌ गुप्ता, प्रदीप कुमार ,संजीव कुमार, अनमोल कुमार , सोनू घोष , अंशु सेना, रौशन कुमार, दीपक चंद्रवंशी, पवन साहा सहित अन्य मौजूद थे.

काजीगांव में भी निकली कलश यात्रा

राजमहल प्रखंड क्षेत्र के काजीगांव सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के माध्यम से कलश यात्रा निकाली गई. ऑटो के माध्यम से सभी लोग राजमहल स्थित सूर्य देव गंगा घाट पहुंचकर कलश में जल लेकर वापस कोठी बगीचा से काजीगांव तक पैदल कलश यात्रा निकालकर मंदिर परिसर पहुंचे. मौके पर ब्रजेश यादव, सुमन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: Shardiya Navratri 2023: कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू, जानें किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा

एनएच 80 पर आवागमन प्रभावित

साहिबगंज – बरहरवा एनएच 80 पथ पर मंगलहाट एवं राजमहल बाजार में कलश सह शोभायात्रा निकालने के कारण लगभग 4 घंटे से अधिक मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित रही. इस दौरान लोगों ने वैकल्पिक मार्ग से अपना सफर तय किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें