झारखंड : हजारीबाग के शरत कुमार हत्याकांड का खुलासा, गैंगस्टर अमन साहू के शूटर चंदन साव ने की हत्या
कोल खनन कंपनी ऋत्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद के प्रोजेक्ट कोडिनेटर शरत कुमार की हत्या का खुलासा हुआ है. हत्या की योजना कोलकाता जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू ने बनायी थी और शूटर चंदन साव इसे अंजाम दिया था. गिरफ्तार रामचंद्र सोनी ने पुलिस के समक्ष इस बात की जानकारी दी.
हजारीबाग, शंकर प्रसाद : कोल खनन कंपनी ऋत्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद के प्रोजेक्ट कोडिनेटर शरत कुमार की हत्या गैंगस्टर अमन साहू के शूटर चंदन साव ने किया था. अमन साहू गैंग के रामचंद्र सोनी उर्फ रामा सोनी ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है. शरत कुमार की हत्या नौ मई, 2023 को हजारीबाग- बड़कागांव मुख्य सड़क स्थित हेठगढ़ा गांव के बडकागांव आहर के पास हुई थी.
चार नकाशपोश अपराधियों ने की हत्या
शरत अपने अंगरक्षक के साथ स्कार्पियो में सवार होकर हजारीबाग से केरेडारी चट्टी बरियातु कोल खनन क्षेत्र में जा रहे थे. इसी क्रम में एक जगह पर सड़क खराब होने की वजह से गाड़ी धीमी हुई. चार नकाशपोश अपराधियों ने अंधाधुंध गोली-बारी कर शरत की हत्या कर दी थी.
कोलकाता जेल में बनी थी योजना
हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने शरत कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सारी योजना कोलकाता जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू ने बनायी थी. अमन साहू के निर्देश पर रामचंद्र सोनी उर्फ रामा सोनी चट्टीबरियातु निवासी ने शूटर का जुगाड़ किया था. शूटर चंदन साव पतरातु जिला रामगढ को शरत कुमार की हत्या के लिये पूरी योजना बताया था. शूटर चंदन साव को आठ मई को बड़कागांव बुलाया गया था. रामचंद्र सोनी ने शरत कुमार के हजारीबाग से केरेडारी चट्टीबरियातू आने तक के रास्ते का रेकी करवाया था. इसके बाद नौ मई को शरत कुमार जब स्कार्पियों से बड़कागांव पहुंचे, तो गोली मारकर उसकी हत्या की गयी.
Also Read: झारखंड : हजारीबाग के रिकॉर्ड रूम में घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, दस्तावेज सुरक्षित
लेवी को लेकर शरत की हत्या
एसपी ने यह भी खुलासा किया है कि अमन साहू गैंग द्वारा ऋत्विक कंपनी से लेवी की मांग की जा रही थी. रामचंद्र सोनी लेवी वसूली की मध्यस्ता में शामिल था. शरत कुमार और अमन साहू गैंग के बीच लेवी की राशि तय हो गयी थी. बाद में लेवी की राशि नहीं मिलने और अन्य मांग पूरा नहीं करने पर शरत की हत्या की गयी.
रिमांड पर लिए अमन साहू और रामचंद्र सोनी
एसपी ने बताया कि कोलकाता जेल में बंद अमन साहू को चतरा की टंडवा पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है जबकि आठ मई की रात को ट्रांसपोटेशन में शामिल चालकों को धमकी देने के मामले में 15 मई को रामचंद्र सोनी को गिरफ्तार किया गया था. जेल में बंद रामचंद्र सोनी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या की घटना को लेकर गठित एसआईटी टीम के नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने अमन साहू से पूछताछ किया. इसमें अमन साहू ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
रामचंद्र सोनी के संपर्क में ऋत्विक कंपनी के जीएम भाष्कर सिंह
एसपी ने यह भी बताया कि ऋत्विक कंपनी के जीएम भाष्कर सिंह ने ट्रांसपोर्टेशन कार्य को बाधित कराने में रामचंद्र सोनी के संपर्क में था. ट्रांसपोर्टेशन कार्य में हो रहे विशेष लाभ को लेकर रची गयी साजिश में भाष्कर सिंह शामिल थे. इसकी जांच की जा रही है. ट्रांसपोर्टेशन को लेकर चालकों को धमकाने की घटना और शरत कुमार की हत्या की घटना एक-दूसरे से जुडे हुए है. पुलिस इसकी भी जांच मे जुटी हुई है.