Loading election data...

World Championships: शरत कमल विश्व चैंपियनशिप से हटे, साथियान करेंगे अगुवाई

भारत के अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल निजी कारणों से अगले महीने चीन में होने वाली विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप से हट गए हैं. उनकी जगह जी साथियान पुरुष वर्ग में भारत का नेतृत्व करेंगे.

By Agency | August 30, 2022 9:10 PM

राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल निजी कारणों से अगले महीने चीन में होने वाली विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (TT World Championships) से हट गए हैं. यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से नौ अक्टूबर तक चेंगदू में खेली जाएगी. चालीस वर्षीय शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल, मिश्रित युगल और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे.

विश्व में 37वें नंबर पर काबिज हैं साथियान

भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी और विश्व में से 37वें नंबर पर काबिज जी साथियान पुरुष वर्ग में जबकि विश्व में 44वें नंबर की मनिका बत्रा महिला वर्ग में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. मनिका राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और वह विश्व चैंपियनशिप में सुधार करने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम के 25 सितंबर को चीन रवाना होने की संभावना है.

Also Read: ATP Tennis Ranking: नोवाक जोकोविच को पछाड़कर मेदवेदेव बने दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी
CWG 2022 के पुरुष एकल वर्ग में जीता था कांस्य पदक

साथियान ने राष्ट्रमंडल खेल-2022 के पुरुष एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता था. इससे पहले वे पुरुष युगल वर्ग में पदक जीत चुके हैं. यहां उन्होंने देश के अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरथ कमल के साथ मिलकर रजत पदक अपने नाम किया था. इस फाइनल मैच में अचंता और साथियान की जोड़ी को ड्रिंकहॉल और लियाम पिचफोर्ड की जोड़ी से 2-3 (11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11) से मात खानी पड़ी थी. अंचता ने सेमीफाइनल में ड्रिंकहॉल को मात देकर भी एकल वर्ग के फाइनल का सफर तय किया था और इसी कारण इंग्लैंड के खिलाड़ी को साथियान के खिलाफ कांस्य पदक मैच खेलना पड़ा था.

भारतीय टीम

पुरुष: जी साथियान, सानिल शेट्टी, हरमीत देसाई, मानुष शाह और मानव ठक्कर.

महिला: मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, रीथ ऋषि, दीया चितले और स्वास्तिका घोष.

कोच: एस रमन और अनिंदिता चक्रवर्ती/क्रिस एड्रियन फिफर (निजी कोच).

Next Article

Exit mobile version