Loading election data...

Navratri: हवन करते समय न करें ऐसी भूल, नहीं तो हो सकता है अर्थ का अनर्थ, जानें ज्योतिषाचार्य से जरूरी बातें

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का भी विधान है. इसे बहुत ताकतवर और शुभ फल देने वाला माना जाता है. मान्यता है कि दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से किसी भी तरह के अनिष्ट का नाश होकर परिवार में सुख-समृद्धि आती है.

By Radheshyam Kushwaha | April 18, 2024 5:35 PM

Shardiya Navratri 2023: 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूवात हो रही है. श्रद्धालु विभिन्न तरीकों से मां को रिझाने में लगे हुए हैं. कई लोग इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करते हैं. नवरात्रि के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का भी विधान है. इसे बहुत ताकतवर और शुभ फल देने वाला माना जाता है. मान्यता है कि दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से किसी भी तरह के अनिष्ट का नाश होकर परिवार में सुख-समृद्धि आती है. पर क्या आपको पता है अगर इस व्रत को ठीक तरह से न किया जाए तो इसके आपको भारी परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. आप भी जान लें दुर्गा सप्तशती पाठ करने के सही नियम क्या हैं.

Next Article

Exit mobile version