21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: अब दिल्ली-NCR में 19 अक्टूबर से लीजिए डांडिया-नाइट्स का मजा, जानिए लोकेशन और टिकट प्राइस

Sharadiya Navratri Special: शारदीय नवरात्रि पर्व का आगाज हो चुका है. कई जगहों पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. अगर आप दिल्ली-NCR में हैं तो गरबा में भाग ले सकते हैं. चलिए जानते हैं कहां पर गरबा- डांडिया का आयोजन होगा.

Undefined
Photos: अब दिल्ली-ncr में 19 अक्टूबर से लीजिए डांडिया-नाइट्स का मजा, जानिए लोकेशन और टिकट प्राइस 6

Sharadiya Navratri Special: शारदीय नवरात्रि पर्व का आगाज हो चुका है. कई जगहों पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. अगर आप दिल्ली-NCR में हैं तो गरबा में भाग ले सकते हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली -एनसीआर में कहां पर गरबा- डांडिया का आयोजन होगा.

Undefined
Photos: अब दिल्ली-ncr में 19 अक्टूबर से लीजिए डांडिया-नाइट्स का मजा, जानिए लोकेशन और टिकट प्राइस 7

गुरुग्राम

इस साल शारदीय नवरात्रि के मौके पर गरबा-डांडिया गुरुग्राम में आयोजित किया जा रहा है. इसका लोकेशन यूनीवर्ल्ड गार्डन 1, सेक्टर 47,  सोहना रोड है. बता करें एंट्री फीस की तो यहां पर फ्री में एंट्री मिलेगी.  गुरुग्राम में गरबा- डांडिया का समय 21 अक्टूबर 2023, शाम 4 बजे से है.

Also Read: Shardiya Navratri 2023: लखनऊ के जानकीपुरम में बना है दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल, दशहरा में घूमना न भूलें
Undefined
Photos: अब दिल्ली-ncr में 19 अक्टूबर से लीजिए डांडिया-नाइट्स का मजा, जानिए लोकेशन और टिकट प्राइस 8

राजवाड़ा पैलेस, दिल्ली

दिल्ली में इस साल गरबा-डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका नाम- डांडिया मस्ती 2023 ( Dandiya Night 2023) है. लोकेशन की बात करें तो राजवाड़ा पैलेस – बी 33, औद्योगिक क्षेत्र, जीटी करनाल रोड, अशोक विहार, दिल्ली है. बता दें  यह कार्यक्रम 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है. एंट्री फीस की बात करें तो प्रति व्यक्ति 600 रुपये है. टिकट ऑनलाइन बुकिंग माय शो (Bookmyshow) पर कर सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू, जानिए यूपी में कहां से हुई थी दुर्गा पंडाल की शुरुआत
Undefined
Photos: अब दिल्ली-ncr में 19 अक्टूबर से लीजिए डांडिया-नाइट्स का मजा, जानिए लोकेशन और टिकट प्राइस 9

द्वारका (Dwarka, Dandiya Night)

दिल्ली में इस साल डांडिया और गरबा रेडिसन ब्लू होटल द्वारका लोकेशन पर होगा. इस कार्यक्रम का नाम डिस्को डांडिया नाइट है. बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 1,800 रुपये देना होगा.

Undefined
Photos: अब दिल्ली-ncr में 19 अक्टूबर से लीजिए डांडिया-नाइट्स का मजा, जानिए लोकेशन और टिकट प्राइस 10

नोएडा

यूपी के नोएडा में गरबा-डांडिया का आयोजन  किया जा रहा है. अगर आप नोएडा में हैं और गरबा में भाग लेना चाहते हैं तो स्टेडियम रोड, ई ब्लॉक, गौर सिटी 1, सेक्टर 4, ग्रेटर नोएडा लोकेशन पर आ सकते हैं. यहां एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 499 रुपये देना होगा.

Also Read: PHOTOS: ये हैं यूपी के प्रसिद्ध मां दुर्गा का मंदिर, जहां दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें