PHOTOS: शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, मिर्जापुर के इन प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में जरूर करें दर्शन, देखें लिस्ट
Mirzapur Famous Temple: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, दिन रविवार से शुरू हो गई है. नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना के नौ दिन हैं जिसमें उनके नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे मिर्जापुर के फेमस दुर्गा मंदिर के बारे में.
Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, दिन रविवार से शुरू हो गई है. नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना के नौ दिन हैं जिसमें उनके नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. देवी मंदिरों में आज से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूरे नौ दिन लोग माता रानी को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे यूपी के मिर्जापुर के बारे में जहां दूर-दूर से नवरात्रि के मौके पर भक्त माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं.
मिर्जापुर में कई धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल है जो पूरे विश्व में फेमस है. उन्हीं में से एक है विंध्यवासिनी देवी मंदिर. यह मिर्जापुर शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है. इस मंदिर के पास एक प्राकृतिक कुंड है, जिसमें लोग स्नान करते हैं. इसके बाद मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा की पूजा की जाती है. वैसे नवरात्रि के समय में यहां पर सबसे अधिक भक्तों की भीड़ लगती है.
काली खोह मंदिर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित काली खोह मंदिर टॉप पर्यटन स्थलों में मशहूर है. यह एक प्रमुख हिन्दू मंदिर है और मां काली को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण प्राचीन काल में हुआ था. मंदिर की प्रमुख देवी रूप में मां काली की मूर्ति है. नवरात्रि के अलावा यहां हर रोज भक्तगण मां काली की कृपा और आशीर्वाद के लिए आते हैं.
Also Read: PHOTOS: 72 साल बाद पकिस्तान में खुला हिंदू मंदिर, नजारा देख पाकिस्तानी रह गए हैरान, आप भी देखें तस्वीरेंअष्टभुजी देवी मंदिर
मिर्जापुर में स्थित अष्टभुजी देवी मंदिर एक प्रमुख हिन्दू मंदिर है जो मां दुर्गा को समर्पित है, और इसे “अष्टभुजी” कहा जाता है क्योंकि मां दुर्गा की मूर्ति में आठ भुजाएँ हैं. अष्टभुजी देवी मंदिर मिर्जापुर में विशाल धार्मिक उत्सव आयोजित होते हैं. मंदिर का वातावरण प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहाँ पर्यटकों और भक्तों के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक जगह है.