शुभेंदु के बाद अब तृणमूल नेता शताब्दी रॉय एवं कुणाल घोष की आज हल्दिया में सभा
शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के एलान के बाद पूर्वी मेदिनीपुर का राजनीतिक तापमान चरम पर है. एक ओर शुभेंदु ने ममता को नंदीग्राम में 50 हजार से अधिक वोटों से हराने की शपथ ली है, तो तृणमूल ने उन्हें 2 लाख से अधिक मतों से जिताने का संकल्प.
हल्दिया (रंजन माइती) : शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के एलान के बाद पूर्वी मेदिनीपुर का राजनीतिक तापमान चरम पर है. एक ओर शुभेंदु ने ममता को नंदीग्राम में 50 हजार से अधिक वोटों से हराने की शपथ ली है, तो तृणमूल ने उन्हें 2 लाख से अधिक मतों से जिताने का संकल्प.
यही वजह है कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. इस जिला के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी अपने घर में कमल फूल खिलाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने दावा किया है कि तृणमूल के सर्वोच्च नेताओं के घर भी कमल फूल खिलेगा.
इस बीच, शुभेंदु के गढ़ में तृणमूल कांग्रेस के तीन बड़े नेता एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मेदिनीपुर जिला के महिषादल विधानसभा क्षेत्र में स्थित द्वारिबेड़िया में बुधवार को एक विशाल जनसभा होगी. इसे तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष, सांसद शताब्दी रॉय और भाजपा से तृणमूल में शामिल हुईं सुजाता मंडल घोष संबोधित करेंगी.
Also Read: बंगाल में तृणमूल नेता की पीट-पीटकर हत्या, भाजपा पर लगा आरोपइतना ही नहीं, इस जनसभा को जिला एवं ब्लॉक स्तर के कई नेता भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. इसे राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. इसलिए इसकी तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है. बताया जा रहा है कि इस जनसभा में 20-25 हजार लोग शामिल होंगे.
कुछ दिन पहले ही इसी मैदान में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी ने एक जनसभा को संबोधित किया था. शुभेंदु के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो व अन्य भी मजूद थे.
Also Read: कौन हैं मैडम नरेला? थाईलैंड के बैंक में हर महीने भेजे जाते हैं 36 लाख रुपये, शुभेंदु का धमाकाPosted By : Mithilesh Jha