14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shehzada Title Track: शहजादा फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज, कार्तिक आर्यन के स्वैग ने फैंस का जीता दिल

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फिल्म 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कार्तिक आर्यन शहजादा में अपने चॉकलेटी बॉय अवतार के साथ वापस आएंगे. यह फिल्म पहले 10 फरवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर आने वाली थी. हालांकि, इसे एक हफ्ते बाद रिलीज किया जाएगा, जो अब 17 फरवरी, 2023 को है. अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है. इसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी कमाल की लग रही है. दोनों का धमाकेदार डांस दर्शकों का दिल जीत रही है. बता दें कि शहजादा अल्लू अर्जुन की फिल्म अलावैकुंठपुरम का रीमेक है. इसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है. कार्तिक और कृति के अलावा फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में है. शहजादा 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Kartik Aaryan will be back in his chocolaty boy avatar in Shehzada. The film was earlier scheduled to hit the big screens on February 10, 2023. However, it will be released a week later, which is now on February 17, 2023. Now the makers have released the title track of the film. In this, the pair of Karthik Aryan and Kriti Sanon is looking amazing. The steamy dance of both is winning the hearts of the audience. Please tell that Shahzada is a remake of Allu Arjun’s film Alavaikunthapuram. It is directed by Rohit Dhawan. Apart from Karthik and Kriti, the film also stars Paresh Rawal, Manisha Koirala and Ronit Roy in lead roles. Shehzada is all set to release in theaters on 10 February 2023.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें