रणबीर आलिया को ‘बेस्‍ट’ बताकर निशाने पर आये आर बाल्‍की, शेखर कपूर ने सुनाई खरी खोटी

shekhar kapur and apurva asrani angry on r balki ranbir kapoor alia bhatt : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में लगातार नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया हुआ है. फैंस और बॉलीवुड सेलेब्‍स भी दो फाड़ में बंट गए हैं. इसी बीच निर्देशक आर बाल्की (R Balki) ने इस पूरी इंडस्ट्री में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसा कोई कलाकार नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2020 2:38 PM
an image

आर बाल्की के इस बयान पर शेखर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की, लेकिन मैंने कल रात ‘काई पो छे’ को फिर से देखा. उस समय तीन नए युवा कलाकार, हर किसी ने शानदार अभिनय किया.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता आज थिएटर से आ रहे हैं. उनके लिए सम्मान मिला. और आत्मविश्वास. मैंने नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, सतीश कौशिक, सीमा बिस्वास और बैंडिट क्वीन की पूरी कास्ट, केट ब्लैंचेट, ज्योफ्री रश, हीथ लेजर डैनियल क्रेग एड्डी रेडमने के साथ काम किया है.’

आर बाल्की बयान पर अविनाश तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रिय आर बाल्की सर, आपको कैसे पता चलेगा कि वो बेहतर हैं या नहीं अगर उन्हें मौका ही नहीं दिया जाएगा.’ अपूर्व असरानी ने आर बाल्‍की को जवाब देते हुए लिखा,’ मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा. कई अन्य लोग भी अगर हम ए लिस्ट फ़िल्मी परिवारों से परे हैं, और कुछ चांस लेते हैं. मैं रणबीर और आलिया से प्यार करता हूं, लेकिन कृपया वे केवल अच्छे अभिनेता नहीं हैं.”

https://twitter.com/Apurvasrani/status/1284077733769699328

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा, “पंकज त्रिपाठी, गजराज राव, अमित साध, जयदीप अहलावत, रसिका दुगल, स्वरा भास्कर, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता, मानव कौल, नवाजुद्दीन, जीतू. मैं हमारे पास मौजूद अद्भुत प्रतिभाओं के बारे में सोच सकता हूं. अब वही 3-4 नामों पर उपद्रव करना बंद करो!”

आर बाल्‍की ने क्‍या कहा था ?

आर बाल्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि, इंडस्ट्री में चल रही नेपोटिज्‍म को लेकर बहस बिल्कुल बेवकूफी है. हुनर की कद्र हर जगह होती है. इस इंडस्ट्री में अगर रणबीर और आलिया से अच्छा कोई कलाकार है तो फिर यह बहस सही मानी जा सकती है. मैं एक साधारण सवाल पूछता हूं कि मुझे आलिया (भट्ट) और रणबीर (कपूर) से बेहतर अभिनेता ढूढ़ कर बताएं.

Posted By : Budhmani Minj

Exit mobile version