Loading election data...

कंगना रनौत-अध्ययन सुमन के ब्रेकअप पर शेखर सुमन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रिश्ते में बहुत सारे शक और…

शेखर सुमन ने सालों बाद कंगना रनौत के साथ अपने बेटे अध्ययन सुन्ना के टूटे रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, इस रिश्ते की टूटने की गलती दोनों में से किसी की भी नहीं थी. बहुत सारे संदेह और दोस्तों के हस्तक्षेप ने उनके रिश्ते को तोड़ दिया.

By Ashish Lata | May 17, 2023 5:57 PM
an image

ये तो हर किसी को पता होगा कि एक वक्त था, जब कंगना रनौत शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन(Adhyayan Suman) को डेट कर रही थी. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था. हालांकि रिश्ते को किसी की नजर लग गई और कपल ने एक दूसरे संग ब्रेकअप कर लिया. अब शेखर सुमन ने सालों बाद ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि रिश्ते हमेशा उस तरह से काम नहीं करते जैसे लोग चाहते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके बेटे के ब्रेकअप के मामले में न तो कंगना की गलती थी और न ही अध्ययन की.

कंगना और अध्ययन के ब्रेकअप पर क्या बोले शेखर सुमन

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा, “मैं कंगना या किसी और के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ कभी नहीं था. मैं कभी भी किसी रिश्ते के खिलाफ नहीं हूं. मैं कंगना के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ नहीं था. मुझे लगता है कि यह जीवन का एक चरण है. कभी आप अपने पहले रिश्ते में सफल होते हैं, और कभी आप असफल होते हैं. कोई भी अपने पहले रिश्ते में असफल नहीं होना चाहता, लेकिन समाज को सिर्फ नाटक देखना पसंद है. लोग चाहते थे कि कंगना और अध्ययन का रिश्ता खत्म हो जाए. कभी-कभी आपके दोस्त भी आपकी खुशी नहीं चाहते.

शेखर सुमन ने कही ये बात

शेखर ने इसका जिक्र भी किया, जब उनसे पूछा गया कि किसकी गलती है तो उन्हें लगा कि उनके रिश्ते में दरार आ गई. यह कंगना की गलती नहीं थी. यह परिस्थितियों का दोष था, क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हुईं जो नहीं होनी चाहिए थीं. यह हमेशा एक अच्छे नोट पर खत्म होना चाहिए. इसके अलावा, अगर अध्ययन ने गलती से कुछ भी कहा जो उसे नहीं कहना चाहिए था, तो उसे इसका एहसास हुआ और उसने माफी मांगी. उसे किसी के लिए कोई गुस्सा नहीं है.

Also Read: Cannes Film Festival Live: रेड कार्पेट पर सारा अली खान ने ढाया कहर, मानुषी छिल्लर-ईशा गुप्ता का भी देखें लुक
मैं अपने बेटे को खुद लड़ने की देता हूं हिदायत

यह पूछे जाने पर कि क्या वह उस तरह के पिता थे जो हस्तक्षेप करते और अपने बेटे की खातिर किसी को चेतावनी देते, शेखर ने कहा, “मैं हर एक पल से वाकिफ था, लेकिन मैंने कभी कंगना से बात नहीं की, यह उनकी लड़ाई है, उन्हें इसे लड़ना है. यह उनके बीच का मामला है. मैं उन्हें केवल वह लड़ाई लड़ने की ताकत दे सकता हूं. मैं उनकी लड़ाई नहीं लड़ सकता. मैं वह पिता कभी नहीं हो सकता जो जाकर दूसरे व्यक्ति को जाकर कहूं कि मेरे बच्चे के साथ गलत क्यों किया. मुझे लगता है कि वह अपनी लड़ाई लड़ने के लिए पर्याप्त है.” बता दें कि कंगना और अध्ययन 2008-2009 में कुछ महीनों के लिए रिलेशनशिप में थे. उन्होंने राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज में भी साथ काम किया. उनका एक बदसूरत ब्रेकअप हुआ था और दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे.

Exit mobile version