झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे शिबू सोरेन
झामुमो का स्थापना दिवस समारोह सफल बनाने के लिए जिला संगठन सचिव एजाज अहमद व माथुर अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कंचनपुर, सरकारडीह टोला, चैनपुर, बाघमारा, चेगादाहा, भितिया, आसनबनी आदि गांव का दौरा किया.
धनबाद : चार फरवरी को झामुमो के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर धनबाद जिला समिति की बैठक गुरुवार को गोल्फ ग्राउंड में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लखी सोरेन व जिला सचिव मन्नु आलम ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान पार्टी के 52 वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाली आमसभा की तैयारी और राज्य में उत्पन्न वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान बताया गया कि इस वर्ष भी झामुमो अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनायेगा. संगठन के तमाम स्तर के पदाधिकारी इस कार्यक्रम के लिए गांव से लेकर शहर तक तैयारी कर रहें हैं. लगभग 50 हजार कार्यकर्ता व आम जनता कार्यक्रम में शामिल होंगे. बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन सहित अन्य केन्द्रीय पदाधिकारी व नेता शामिल होंगे. जिला प्रवक्ता समीर रवानी ने कहा कि केंद्र सरकार केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से षड्यंत्र कर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है. यह लोकतंत्र की हत्या है. महागठबंधन के विधायक बहुमत के साथ राजभवन के बाहर खड़े हैं, पर सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया जा रहा है. आज राजभवन संविधान के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है. मौके पर केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमितेश सहाय, केन्द्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा, अलाउद्दीन अंसारी व धरनीधर मंडल के अलावा जिला उपाध्यक्ष लखन प्रमाणिक, मुकेश सिंह, अजय रवानी, तपन तिवारी, एजाज अहमद, मदन महतो, किशोर मुर्मू, महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, अबू तारीक, आकाश रवानी, राजू हाड़ी, शिव प्रसाद महतो, सुजीत सिंह, विनोद सिंह, चंडीचरण देव, सपन बनर्जी, मलयचंद महतो, रतिलाल टुडू, हरेंद्र चौहान आदि मौजूद थे.
स्थापना दिवस समारोह सफल बनाने के लिए झामुमो नेताओं का दौरा
झामुमो का स्थापना दिवस समारोह सफल बनाने के लिए जिला संगठन सचिव एजाज अहमद व माथुर अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कंचनपुर, सरकारडीह टोला, चैनपुर, बाघमारा, चेगादाहा, भितिया, आसनबनी आदि गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग चार फरवरी को धनबाद पहुंचेंगे. उनके साथ अजय मालाकार, टिंकू अंसारी, नुनूलाल, बाबूराम, अंबाई सोरेन, छोटू मरांडी, ओबिलाल मरांडी, मुकेश नापित, महादेव हांसदा, मनोहर राय, विजय टुडू, शनिचर मुर्मू, सुरेश हांसदा, ईश्वर किस्कू, मंटू मरांडी, तुमो मरांडी, रामलाल हेंब्रम, लखीराम टुडू, विनोद टुडू, सुरेंद्र टुडू, विजय हेंब्रम, सुगरा टुडू, गुल्लू हेंब्रम, दुर्गा मरांडी, सुधीर मरांडी, सुशील टुडू, सुरेश टुडू, राकेश बेसरा, राजेश टुडू, दीपक टुडू, अशोक टुडू, शिवा बेसरा, प्रदीप बेसरा, राहुल मुर्मू, प्रकाश मुर्मू, राजू टुडू, लखीन्दर बेसरा, सतीश मुर्मू, मोहन टुडू, परेश मुर्मू, देवीलाल, सरवन, शंभू राय आदि थे.
Also Read: धनबाद : भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एसएसपी व एसडीएम ने लिया रात्रि विश्राम स्थल का जायजा