19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा में जहां दफन की गयी थी बेटी, उसी श्मशान में आरोपित पिता ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी

नशे की हालत में उमेश चौधरी का अपनी पत्नी बेबी देवी से झगड़ा हुआ था. उसी दौरान उसने गुस्से में अपनी तीन साल की बेटी सुहानी को सीढ़ी पर पटक दिया था, जिससे मौके पर ही बच्ची की जान चली गयी थी. घटना के बाद उमेश चौधरी गांव छोड़कर फरार हो गया था. जिसके बाद शनिवार को उसकी लाश मिली.

शेखपुरा के अरियरी के कसार सहायक थाना क्षेत्र के मसोढ़ा गांव में बेटी का हत्यारा होने का कलंक एक पिता नहीं झेल सका और 24 घंटे के अंदर ही जिस स्थान पर पुत्री के शव को दफन किया गया था, वहीं जाकर नीम के पेड़ पर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. हत्या और उसके बाद आत्महत्या की इस दोहरी घटना से पूरा परिवार और गांव सदमे में है.

श्मशान में की आत्महत्या 

फांसी लगाकर अपनी जान देने वाले 45 वर्षीय उमेश चौधरी के शव को शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी ही दूर पर स्थित श्मशान में पेड़ से लटका हुआ देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. आशंका जतायी जा रही है कि शुक्रवार की रात को ही उमेश चौधरी ने आत्महत्या की होगी.

पत्नी से हुआ था झगड़ा

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे नशे की हालत में उमेश चौधरी का अपनी पत्नी बेबी देवी से झगड़ा हुआ था. उसी दौरान उसने गुस्से में अपनी तीन साल की बेटी सुहानी को सीढ़ी पर पटक दिया था, जिससे मौके पर ही बच्ची की जान चली गयी थी. घटना के बाद उमेश चौधरी गांव छोड़कर फरार हो गया था.

Also Read: पटना में चोरी के आरोपी के घर लॉकेट खोजने गयी थी पुलिस, फ्रिज में बरामद हुआ कुछ ऐसा की रह गई दंग
नीम के पेड़ से लटकता मिल शव 

ग्रामीणों का कहना है कि जब नशा उतरा, तो इस घटना ने उसे पूरी तरह झकझोर कर रख दिया और उसने खुदकुशी कर ली. शनिवार की सुबह उसका शव गांव के ही श्मशान में नीम के पेड़ से लटकता मिला. घटनास्थल पर पहुंचे कसार सहायक थाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें