12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने सुपरवुमन अवतार में की सोशल मीडिया पर वापसी, बताया कब रिलीज होगा “निकम्मा” का ट्रेलर

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अनाउंसमेंट की थी वो सोशल मीडिया पर ब्रेक ले रही हैं. लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर धमाकेदार वापसी कर ली है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में अनाउंसमेंट की थी वो सोशल मीडिया पर ब्रेक ले रही हैं. लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर धमाकेदार वापसी कर ली है. उन्होंने अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ चुलबुली यादें साझा करना शुरू कर दिया है. शिल्पा ने अपने प्रशंसकों को एक सुपरवुमन की झलक दी है. शिल्पा ने अपनी आनेवाली एक्शन रोमांटिक फिल्म निकम्मा का नया टीजर वीडियो शेयर किया है.

शिल्पा शेट्टी दिखीं सुपरवुमन के आउटफिट में

टीजर में शिल्पा शेट्टी को एक सुपरवुमन के आउटफिट में देखा जा सकता है, जिसमें उनके माध्यम से बिजली आ रही है. टीज़र को साझा करते हुए, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म यानी निकम्मा का ट्रेलर 17 मई को लॉन्च किया जाएगा. उनका ये टीजर पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

17 मई को होगा ट्रेलर रिलीज

वीडियो को कुछ इमोटिकॉन्स के साथ पोस्ट करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, “अब हम बात कर रहे हैं. एकदम नए अवतार में! असली ‘अवनि’ कौन है???!!! इसे प्यार दिखाएं और इस स्पेस को और ज्यादा देखें. कल 17 मई को सुबह 11:30 बजे निकम्मा का ट्रेलर होगा रिलीज.” टीज़र में शिल्पा शेट्टी को ब्लू कलर के बॉडीकॉन सूट में देखा जा सकता है, जिसमें लाल बेल्ट, केप, गोल्डन हाई हील बूट्स, खुले लहराते बाल और हाथ में तलवार है.

सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

अपने लेटेस्ट अवतार के साथ शिल्पा शेट्टी ने न सिर्फ अपने प्रशंसकों को इंप्रेस किया, बल्कि कई हस्तियों को भी खुश किया. शिल्पा की निकम्मा के सह-कलाकार अभिमन्यु दसानी ने लिखा, “सुपर से भी ऊपर?”. निकम्मा के निर्देशक ने लिखा, “अवनी”. शिल्पा की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने लिखा, “हॉटनेस पर्सनैलिटी!” कुछ प्रशंसकों ने शिल्पा की तुलना डीसी फिल्मों में गैल गैडोट के किरदार वंडर वुमेन से की और उन्हें “देसी गैल गैडोट” कहा.

Also Read: सोनाली बेंद्रे ने दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन और बिंदू के साथ शेयर की खूबसूरत तसवीर,फैंस बोले- प्यारी मुस्कान..
शिल्पा शेट्टी के आनेवाले प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें, शिल्पा शेट्टी कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह निकम्मा और सुखी की रिलीज के लिए तैयार हैं. मार्च में, शिल्पा ने अनाउंसमेंट की कि सुखी एक स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म है और उन्होंने पहला पोस्टर साझा किया था. उन्होंने लिखा, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं. मेरी जिंदगी है पूरी किताब. दुनिया बेशरम कहती है तो क्या. किसी से कम नहीं हैं मेरे ख़्वाब!” फिल्म का निर्देशन सोनल जोशी करेंगे और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्देशित होगी. वह रोहित शेट्टी के इंडियन पुलिस फोर्स की भी शूटिंग कर रही हैं, जो उनके ओटीटी डेब्यू और फिल्म निर्माता की पहली महिला पुलिस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें