15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पा शेट्टी का ब्लैक साड़ी में दिखा ग्लैमरस लुक, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप

Shilpa Shetty Dress Cost : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी जानी जाती हैं. उनकी खूबसूरत अदाओें का दीवाना हरकोई है. वो जल्द ही फिल्मों में वापसी को तैयार है जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.

Shilpa Shetty Dress Cost : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी जानी जाती हैं. उनकी खूबसूरत अदाओें का दीवाना हरकोई है. वो जल्द ही फिल्मों में वापसी को तैयार है जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी खूबसूरत और दिलकश तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब उनकी एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक है.

शिल्पा शेट्टी इनदिनों डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4 ) को जज करती नजर आ रही हैं. अब इस वीकेंड का उनका लुक सामने आ गया है. वो ब्लैंक साड़ी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. ये डिजाइनर रिती अर्नेजा के कलेक्शन की साड़ी है जिसकी कीमत आपको हैरान करेगी.

इस साड़ी की कीमत 46 हजार रुपए है. शिल्पा ने इस साड़ी के साथ अपनी तसवीरें और वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह ब्लैक वेलवेट स्कर्ट साड़ी पर क्रॉप टॉप है. इसके साथ पल्लू अटैच है. पूरे ब्लाउज और पल्लू पर जरदोजी की सुंदर कढ़ाई की गई है. उनकी तसवीरें फैंस का ध्यान खींच रही है. इस तस्वीर के साथ शिल्पा ने लिखा है ‘बी यू दुनिया खुद आपको अपना लेगी’.

Also Read: YouTuber पारस सिंह को मिली जमानत, अरुणाचल प्रदेश के विधायक पर की थी नस्लीय टिप्पणी

बता दें कि, हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपना 46वां बर्थडे (Shilpa Shetty 46th Birthday) मनाया है. वहीं शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोरोना से मुक्त हो गया है. शिल्पा भी अपने काम पर वापस आ गई हैं. शिल्पा शेट्टी को छोड़कर उनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया था. जिसके बाद वो शो में नजर नहीं आ रही थी, उनकी जगह कुछ एपिसोड में मलाइका अरोड़ा नजर आई थीं.

बता दें कि, करीब 14 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहीं शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म निकम्मा की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म से अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दस्सानी और शर्ली सेठीया भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. शिल्पा 13 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें