Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद भी एडल्ट कंटेंट बना रही है उनकी कंपनी, क्राइम ब्रांच को मिली खुफिया अलमारी
Adult content being streamed even after Raj Kundra's arrest: बॉलीवुड अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की कंपनी जेएल स्ट्रीम, जो वर्तमान में एक पोर्न रैकेट की जांच के दायरे में है, के बारे में ये खबर आ रही है कि कुंद्र की गिरफ्तारी के बाद भी एडल्ट कंटेंट प्रोड्यूस कर रही है.
बॉलीवुड अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की कंपनी जेएल स्ट्रीम, जो वर्तमान में एक पोर्न रैकेट की जांच के दायरे में है, के बारे में ये खबर आ रही है कि कुंद्र की गिरफ्तारी के बाद भी एडल्ट कंटेंट प्रोड्यूस कर रही है. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक जांच अधिकारियों ने कहा कि कुंद्रा की छुपी हुई अलमारी से मिले दस्तावेजों में हिंदी की ताजा स्क्रिप्ट भी शामिल है. लिपियाँ रोमन लिपि और देवनागरी दोनों में थीं.
राज कुंद्रा के ऑफिस में क्राइम ब्रांच को मिली खुफिया अलमारी
ताजा जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को उनके वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस में एक खुफिया अलमारी मिली है. उनके ये ऑफिस मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित हैं.
Crime Branch has found a hidden cupboard in
actor Shilpa Shetty's husband & businessman Raj Kundra's Viaan and JL Stream office in Mumbai's Andheri during searches in connection with a pornography case: Mumbai Police pic.twitter.com/IfGCTl3cIE— ANI (@ANI) July 24, 2021
राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें
रविवार को सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि कुंद्रा के खिलाफ चार कर्मचारी गवाह बन सकते हैं क्योंकि वह जांच में अच्छा सहयोग नहीं कर रहे हैं. सीबीआई सूत्रों ने यह भी कहा कि कुंद्रा के साथ कुछ कर्मचारियों का सामना होने की संभावना है, क्योंकि वह जांच के दौरान अपने जवाबों में टालमटोल करता रहा है.
हालांकि, इस रिपोर्ट में गवाह बने उन 4 लोगों के नाम नहीं बताए गए हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि इन गवाहों के बयान पोर्नोग्राफी से जुड़े केस में नया मोड़ ला सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये चार गवाह राज कुंद्रा की बिजनेस डील्स के बारे में पुलिस को जानकारी देने वाले हैं.
ED कर सकता है मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कथित पोर्न रैकेट के साथ ही कई तरह की वित्तीय अनियमितताओं के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसे लेकर ईडी कार्रवाई कर सकता है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी मुंबई पुलिस से इस केस की एफआईआर मांगेगी और जल्द केस दर्ज करेगी. ईडी सूत्र बताते है कि राज कुंद्रा को FEMA के तहत नोटिस समन दिया जा सकता है.
Posted By: Shaurya Punj