17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्‍पा शेट्टी ब्‍लैक मोनोकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, हैरान जैकलीन फर्नांडीज ने लिखा,’ आप तो…’

shilpa shetty looks bold in monokini actress holidaying in goa jacqueline fernandez comment you are goddess bud: एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इंडस्‍ट्री की सबसे फिट एक्‍ट्रेसेस में से एक है. शिल्पा इस समय गोवा में हैं और नये साल का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है

Shilpa Shetty in Monokini : एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इंडस्‍ट्री की सबसे फिट एक्‍ट्रेसेस में से एक है. शिल्पा इस समय गोवा में हैं और नये साल का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह ब्लैक प्रिंटेड मोनोकिनी में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. शिल्‍पा शेट्टी की इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. जैकलीन फर्नांडीज के कमेंट ने लोगों का ध्‍यान खींचा है.

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तसवीरों को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्‍शन में लिखा – सदियों पुरानी मान्यताओं को तोड़ने के मूड में हूं. इसलिए बुधवार को वीकेंड का लुत्‍फ उठा रही हूं.’ शिल्‍पा शेट्टी की इस तसवीर पर जैकलीन फर्नाडीज ने कमेंट करते हुए लिखा,’ ओह माई गॉड! आप तो गॉडेस हो.’ दूसरी तसवीर को शेयर करते हुए शिल्‍पा ने लिखा,’ धूप में भिगोना, एक ठंडी हवा का आनंद, यही वो क्षण हैं, जिसे मैं यहीं रोकना चाहती हूं.’

शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कमेंट किया,’ वह सिर्फ मेरी है.’ इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी लंबे अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं और अपनी फिटनेस के कारण वो हमेशा लोगों का ध्यान खिंचती हैं. बास्टियन चेन के रेस्टोरेंट की वो को आनर भी हैं. पिछले साल शिल्पा शेट्टी सेरोगेसी के जरिये मां बनी थीं और बच्ची की तसवीर शेयर की थी.

एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्‍होंने बच्‍चे के लिए सरोगेसी का रास्‍ता क्‍यों चुना. शिल्‍पा शेट्टी ने बताया था कि वह कई बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं. पिंकविला को दिए एक इंटरव्‍यू में बताया था, ‘वियान के बाद, मैं काफी समय दूसरे बच्‍चे के लिए कोशिश कर रही थी. लेकिन मैं APLA (Antiphospholipid antibodies) नामक एक ऑटो इम्यून बीमारी से पीड़ित थी और हर बार जब मैं गर्भवती हो जाती थी, तब यह बीमारी एक्टिव हो जाती थी. इसलिए कई बार मेरा मिसकैरेज हुआ, इस वजह से हमने सेरोगेसी का रास्‍ता अपनाया.’

Also Read: मौनी राय ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ ये सर्दियों का मौसम…’

शिल्‍पा ने कहा था,’ “मैं नहीं चाहती थी कि वियान एक सिंगल बच्चे के रूप में बड़ा हो, मेरी बहन है और मुझे पता है कि भाई-बहन का होना कितना ज़रूरी है. मैंने कई ऑप्‍शन्‍स का भी पता लगाया, लेकिन मुझे अच्छी तरह से पता नहीं था. एक समय ऐसा भी आया जब मैंने बच्चा एडॉप्ट करने की कोशिश की लेकिन वो भी संभव नहीं हो पाया. मैंने लगभग चार साल तक इंतजार किया और फिर, मुझे चिढ़ हो गई और हमने सरोगेसी का रास्‍ता अपनाने का फैसला किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें