9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज कुंद्रा मामले पर शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- कई तरह की अफवाह और आरोप…

पोर्न वीडियोज बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा गिरफ्तार किया है. उनके गिरफ्तार होने के बाद से ही शिल्पा भी सवालों के कटघरे में आ गई. अब एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

पोर्न वीडियोज बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के आरोप में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा गिरफ्तार किया है. उनके गिरफ्तार होने के बाद से ही शिल्पा भी सवालों के कटघरे में आ गई. अब एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कई सारी बातें लिखी है. एक्ट्रेस लिखती है, पिछले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहे है. कई तरह की अफवाहें और आरोप लगे हैं. मीडिया और शुभचिंतकों (जो नहीं है) द्वारा मुझ पर बहुत से अनुचित आरोप लगाए गए. ढेर सारे ट्रोलिंग/प्रश्न किए गए… न केवल मुझे बल्कि मेरे परिवार को भी.

आगे शिल्पा लिखती हैं, मैं किसी के सामने कुछ नहीं कहने वाली हैं, मुझे भारतीय न्यायपालिका और मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर पूरा भरोसा है. एक परिवार के रूप में, हम अपने सभी उपलब्ध कानूनी उपायों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन, तब तक मैं आपसे विनम्रतापूर्वक एक मां होने के नाते अनुरोध करती हूं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें, आधी-अधूरी जानकारी की मदद से टिप्पणी करने से बचें.

Also Read: Raj Kundra Case LIVE : राज कुंद्रा पर आ रही खबरों से आहत हैं शिल्पा शेट्टी, लिखा इमोशनल पोस्ट

शिल्पा शेट्टी लिखती है, मैं गर्व से अपने देश के कानून का पालन करती हूं, जहां मैं पिछले 29 साल से मेहनत से इंडस्ट्री में अपना काम कर रही हूं. जिस वजह से लोगों ने मुझमे अपना भरोसा दिखाया है. मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया है.

पोस्ट के अंत में एक्ट्रेस लिखती है, इसलिए मैं सबसे अनुरोध करती हूं कि इस वक्त मेरे पूरे परिवार को प्राइवेसी की जरूरत है, आप सभी मेरे परिवार का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का भी सम्मान करें. हमें किसी मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं है, हमें अपने कानून पर पूरा भरोसा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें