14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरी कोर्ट ने शिल्पा- शमिता और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को जारी किया समन, जानें पूरा मामला

अंधेरी अदालत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी को एक व्यवसायी की शिकायत के बाद समन जारी किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty), उनकी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और मां सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) को मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने समन जारी किया है. ये समन एक ऑटोमोबाइल डीलर की शिकायत के बाद जारी किया गया है. व्यवसायी ने उन पर 21 लाख रुपये नहीं चुकाने का आरोप लगाया है. अंधेरी कोर्ट ने उन तीनों को 28 फरवरी 2022 को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई की अंधेरी अदालत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी को एक व्यवसायी की शिकायत के बाद समन जारी किया. व्यवसायी ने उन पर 21 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप लगाया. इस संबंध में कोर्ट ने तीनों को 28 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया.

रिचर्ड गेरे किसिंग मामले में मुंबई कोर्ट ने आरोपों से किया मुक्त

वहीं, हाल ही में शिल्पा शेट्टी को रिचर्ड गेरे किसिंग मामले में मुंबई कोर्ट ने आरोपों से मुक्त कर दिया था. अदालत ने उनके खिलाफ दायर एक शिकायत के आधार पर अश्लीलता से संबंधित अपराधों से बरी कर दिया. बता दें कि 2007 में राजस्थान में एक इवेंट के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने उन्हें पब्लिकली गले लगाया और किस किया था.

Also Read: सलमान खान ने अलग अंदाज में लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, याद कर गाया ‘लग जा गले’, VIDEO

शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल का वीडियो

पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वो शहनाज गिल के साथ सॉन्ग बोरिंग डे पर डांस करती दिखी थी. वीडियो में सना ने ब्लैक आउटफिट पहना था तो शिल्पा ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आई थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, दो बोरिंग लोग आपके #BoringDay को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है.

इंडियाज गॉट टैलेंट में शिल्पा शेट्टी

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी वो इंडियाज गॉट टैलेंट को जज कर रही है. शो हर हफ्ते रविवार और शनिवार रात को टीवी पर आता है. शो में उनके साथ किरण खेर, सिंगर और रैपर बादशाह और मनोज मुंतशिर भी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें