Shilpa Shirodkar: बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस जिन्हें लगी कोरोना वैक्सीन, भारत में अभी सिर्फ ट्रायल हो रहा, फिर कैसे…

Shilpa Shirodkar gets corona vaccine : दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो चुका है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में शिल्पा ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 11:35 AM

Shilpa Shirodkar gets corona vaccine : दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो चुका है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में शिल्पा ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी.

शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘टीकाकरण हो गया और अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं. अब यही नया सामान्य है. 2021 मैं तैयार हूं. शुक्रिया यूएई.’ इस तसवीर में एक्ट्रेस ने मास्क लगा रखा है औऱ व्हाइट कलर की टॉप में दिख रही है.

गौरतलब है कि शिल्पा जानी-मानी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं. वो अपने पति और बेटी के साथ दुबई में रहती हैं. शिल्पा ने किशन कन्हैया, त्रिनेत्र, हम, दिल ही तो है, आंखें, पहचान, गोपी किशन, मृत्युदंड जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है. वहीं, उनकी आख़िरी फ़िल्म गज गामिनी थी.



Also Read: Online Leak होने वाली थी KGF 2, YASH ने कुछ घंटों पहले ही जारी करवाया Teaser, संजय दत्त और रवीना भी दिखे

गौरतलब है कि शिल्पा शिरोडकर को हाल ही में आई फिल्म गन्स ऑफ बनारस में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अपना नाम बनाया है. शिल्पा शिरोडकर ने एक मुट्ठी आसमान, सिलसिला प्यार का और सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे सीरियल में काम किया है.

Next Article

Exit mobile version