UP News: आगरा और लखनऊ की तर्ज पर मथुरा में बनेगा शिल्पग्राम, जानें और क्या मिलेंगी सुविधाएं

तीर्थ नगरी मथुरा में आगरा और लखनऊ की तरह शिल्पग्राम बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. जिसके लिए एक ग्राम पंचायत की जमीन का मुआयना भी कर लिया गया है. तहसील को योजना पर जल्द काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2023 12:38 PM

आगरा में और लखनऊ में मौजूद शिल्पग्राम की तर्ज पर अब मथुरा में भी इस तरह की योजना पर काम करने का विचार हो रहा है. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद में ग्राम पंचायत जचौदा की जमीन का चयन कर लिया है. यह जमीन मथुरा और अडीग के मध्य में स्थित है. इस गांव में जमीन पर शिल्पग्राम में शिल्पियों के लिए दुकान और ओपन थिएटर की व्यवस्था की जाएगी. बता दें आगरा के ताजगंज क्षेत्र में शिल्पग्राम मौजूद है. हर वर्ष यहां पर ताज महोत्सव का भव्य आयोजन होता है, जिसमें कई प्रांतों के शिल्पी अपनी शिल्प कला का प्रदर्शन करने के लिए आते हैं. साथ ही यहां देश-विदेश से पर्यटक भी हिस्सा लेने आते हैं. अब इसी तर्ज पर तीर्थ नगरी मथुरा को भी ऐसी योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है.


शिल्पग्राम बनाने के लिए तलाशी जा रही है जमीन

मथुरा में धार्मिक आयोजनों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. मंदिरों के बाहर भी ऐसे आयोजन किया जा रहे हैं. इसमें ब्रजराज उत्सव सहित विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा आयोजित होने वाली प्रदर्शनी भी शामिल है. वहीं अब इन सब आयोजनों के लिए शिल्पग्राम बनाने के लिए एक स्थल का चयन किया जा रहा है. इसके लिए मथुरा गोवर्धन मार्ग पर स्थित अडीग से पूर्व ग्राम पंचायत जचौदा की जमीन का चयन कर लिया गया है. यहां करीब 25 एकड़ जमीन ग्राम पंचायत की है. इसी स्थान पर जिला प्रशासन ने होमगार्ड कार्यालय के लिए भी जमीन आवंटित की है. बाकी जमीन पर शिल्पग्राम स्थापित करने की संभावना उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा तलाशी जा रही है.

Also Read: Lucknow Durga Temple: शारदीय नवरात्रि के 9 दिन में करें लखनऊ के इन फेमस दुर्गा मंदिरों में दर्शन, देखें PICS
विभिन्न प्रदर्शनियों का होगा आयोजन

ब्रज तीर्थ विकास परिषद की योजना आगरा के ताजगंज और लखनऊ के पैटर्न पर शिल्पग्राम बनाने की है. जिससे शिल्पियों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक नियत स्थान मिल जाएगा. विभिन्न प्रदर्शनी भी यहां पर आयोजित की जा सकेंगी. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव पर गोवर्धन तहसील प्रशासन चयनित की गई जमीन की नापजोख कर रहा है. तहसील के कर्मचारियों ने इस जमीन का जायजा भी लिया है. तहसील रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.

Also Read: PHOTOS: यूपी के आगरा में है दुनिया का सबसे बड़ा भालू संरक्षण केंद्र, यहां देखिए तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version