PHOTO : फैमिली के साथ शिमला-मनाली का सस्ते में करना है टूर, तो इन कारों को कर सकते हैं ट्राई

फैमिली के साथ टूरिस्ट प्लेस पर जाने के लिए कार निर्माता कंपनियों ने भारतीय ग्राहकों और सड़कों को ध्यान में रखते हुए कई सस्ती कारों को बाजार में बेच रही हैं. इन कारों की कीमतें कम होने के साथ ही माइलेज अधिक है और ये एडवांस्ड फीचर्स से लैस भी हैं.

By KumarVishwat Sen | November 27, 2023 8:51 AM
an image

Cheapest car : अगर आप अपनी फैमिली के साथ शिमला-मनाली जैसे टूरिस्ट प्लेस पर जाने के लिए कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो देश में कई कार बनाने वाली कंपनियां सस्ती कारें बाजार में बेच रही हैं. ये कारें माइलेज देने के साथ ही टिकाऊ और कम मेंटेनेंस लेने वाली हैं. कंपनियों ने इन्हें भारतीय ग्राहकों और सड़कों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इन कारों की बाजार में बिक्री भी अधिक है और लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी है. आइए इन कारों के बारे में जानते हैं.

ऑल्टो के10
Photo : फैमिली के साथ शिमला-मनाली का सस्ते में करना है टूर, तो इन कारों को कर सकते हैं ट्राई 6

इस लिस्ट में पहली कार मारुति ऑल्टो के10 है. Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. कंपनी इसे पेट्रोल और सीएनजी में ऑफर करती है. पेट्रोल में इसकी माइलेज 24.39 किलोमीटर और सीएनजी में 33.85 किलोमीटर प्रति किलो है. यह अपने प्राइस सेगमेंट की सबसे बेहतर माइलेज वाली कार है.

मारुति एसप्रेसो
Photo : फैमिली के साथ शिमला-मनाली का सस्ते में करना है टूर, तो इन कारों को कर सकते हैं ट्राई 7

इस लिस्ट में दूसरी सबसे अधिक माइलेज वाली कार मारुति एसप्रेसो है. इसकी कीमत 4.26 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. कंपनी इसे भी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के साथ ऑफर करती है. एसप्रेसो पेट्रोल में 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 32 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज ऑफर करती है.

रेनो क्विड
Photo : फैमिली के साथ शिमला-मनाली का सस्ते में करना है टूर, तो इन कारों को कर सकते हैं ट्राई 8

इस लिस्ट में अगली माइलेज वाली कार रेनो क्विड है जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. रेनो क्विड को केवल पेट्रोल इंजन में बेचा जा रहा है. यह भारत में कंपनी की सबसे किफायती कार है और छोटी फैमिली के लिए डिजाइन की गई है. क्विड में कंपनी 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करती है.

मारुति सेलेरियो
Photo : फैमिली के साथ शिमला-मनाली का सस्ते में करना है टूर, तो इन कारों को कर सकते हैं ट्राई 9

मारुति सेलेरियो भी अपनी शानदार माइलेज के लिए काफी पॉपुलर है. बेहतर स्टाइलिंग और स्पेस के साथ आने वाली इस कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में ऑफर कर रही है. पेट्रोल में इसकी माइलेज 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर, तो वहीं सीएनजी में ये 35 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है.

Also Read: सिट्रोएन की इन कारों की खरीद पर 1 साल तक Petrol Free! इस डेट तक ही मिलेगा लाभ हुंडई आई10
Photo : फैमिली के साथ शिमला-मनाली का सस्ते में करना है टूर, तो इन कारों को कर सकते हैं ट्राई 10

हुंडई की सबसे किफायती हैचबैक आई10 का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. हुंडई आई10 की कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके पेट्रोल वैरिएंट में 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 28 किलोमीटर की माइलेज मिलती है.

Exit mobile version