Bihar News: अनियंत्रित होकर एक तरफ झुका जहाज और कई ट्रक गंगा में समा गये, चश्मदीद से जानें कैसे हुआ हादसा
katihar Ship Accident: कटिहार के मनिहारी में एक मालवाहक जहाज के ऊपर लदे कई ट्रक गंगा में समा गये. इसमें सवार चश्मदीद ने बताया हादसे का पूरा सच...
Katihar Ship Accident: कटिहार, साहिबगंज और मनिहारी कुटी घाट गंगा नदी के बीच एक मालवाहक जहाज गुरुवार की देर रात अनियंत्रित हो गया. जहाज से दर्जन भर गिट्टी पत्थर लोड ट्रक गंगा में समा गया. इस घटना में आधा दर्जन लोग लापता है. जबकि तीन लोग तैरकर बाहर निकले हैं, जिनका इलाज मनिहारी अस्पताल में कराया जा रहा है. वही जहाज गंगा में डूबने के बाद फिर वापस हो गया. साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र का घटना बताया जा रहा है.
जहाज पर सवार चश्मदीद ने बताया…
मनिहारी कुटी गंगा घाट पर शुक्रवार सुबह लापता चालक और खलासी के परिजन पहुंचे. जहाज पर सवार चश्मदीद अंसार ने बताया कि जहाज साहिबगंज से खुली. उसमें लगभग 18 गिट्टी पत्थर लोडेड ट्रक था. जहाज पानी लेने लगा था. इसके कारण एक तरफ जहाज झूक रहा था. इससे कई ट्रक गंगा नदी में चला गया. हम लोग किसी प्रकार तैर कर रस्सी पकड कर बाहर निकले. कई ट्रक चालक और खलासी भी तैर कर निकले. इस घटना में आधा दर्जन ट्रक चालक और खलासी लापता भी हो गए.
हादसे में कइ लोग लापता
ट्रक का खलासी पीके पासवान घायल हो गया. उसको मनिहारी में इलाज के बाद कटिहार रेफर कर दिया गया है. इस घटना में ट्रक चालक 22 वर्षीय विक्की महलदार पिता निरंजन महलदार लापता है. वह भालुका बाजार, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. गेडाबाडी फूलडोभी का ट्रक चालक राजू यादव लापता है. उसका बडा भाई मुन्ना यादव मनिहारी गंगा घाट पहुंचे.
Also Read: कटिहार में दर्जनों ट्रकों के साथ गंगा में समाया मालवाहक जहाज, झारखंड से बिहार आ रहे कई सवार लापता
करीब एक दर्जन ट्रक गंगा में समाये
उधर लापता ट्रक चालक विक्की महलदार के परिजन भालुका बाजार से मनिहारी घाट पहुंचे. विक्की की मां चंद्रावती देवी का रो- रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर देर रात एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ राजेश रंजन, थानाध्यक्ष रंजन कुमार गंगा घाट पहुंचे. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामला साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. साहिबगंज से जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार जहाज से करीब एक दर्जन ट्रक गंगा में समाया है. मनिहारी पुलिस लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan