Shiv Ji Ki Aarti: ‘ॐ जय शिव ओंकारा’ भगवान शिव की पूजा के बाद जरुर पढ़ें ये आरती, सभी कष्ट दूर करेंगे महादेव

Shiv Ji Ki Aarti: आज देवों के देव महादेव की कृपा पाने के लिए पूरी विधि-विधान के साथ मासिक शिवरात्रि की पूजा की जाती है. मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से जातकों मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. भगवान शिव की पूजा के बाद जरुर पढ़ें ये आरती, महादेव सभी कष्ट दूर करेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | August 14, 2023 7:01 AM

Sawan Somvar Aarti: आज सावन का छठवा और अधिकमास का आखिरी सोमवार है. शिव जी की कृपा पाने के लिए भक्त सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और शिव भक्ति में लीन रहते हैं. इस दिन भोलेनाथ पर जल चढ़ाने का बहुत महत्व है. माना जाता है कि सावन में सोमवार व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, इसके अलावा इस दिन पूजा के दौरान भगवान शिव शंकर की आरती करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. यहां से आप भगवान शिव की आरती पढ़ सकते हैं…

शिव आरती (Shiva Aarti)

शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।

ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।

हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।

त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥

अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।

जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।

प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।

नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥

त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।

कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥

Also Read: Shiv Chalisa: आज शिव चालीसा पढ़ने के हैं अनगिनत लाभ, महादेव की कृपा से हर बाधा होगी दूर, जानें नियम और फायदे

Next Article

Exit mobile version