धनबाद में करोड़ों की लागत से बन रहा भव्य शिव मंदिर, बैठ सकेंगे 100 से ज्यादा श्रद्धालु, ये है आकर्षण का केंद्र

शिव मंदिर के नये सिरे से निर्माण के लिए बूढ़ा बाबा ट्रस्ट का गठन किया गया है. यह निर्माणकार्य इसी ट्रस्ट की देखरेख में हो रहा है. विदित हो कि सरायढेला स्टीलगेट स्थित शिव मंदिर जर्जर हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2023 9:44 AM
an image

सरायढेला स्टीलगेट (Saraidhela Steel Gate) स्थित शिव मंदिर (Shiv Mandir Dhanbad) प्रांगण में 1.25 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. दो तलों के इस मंदिर परिसर में पार्किंग के साथ एक साथ सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं के बैठने की जगह होगी. मंदिर के हर कोने में विशेष कलाकृति श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगी. निर्माणकार्य की जिम्मेदारी महाराष्ट्र की आर्किटेक्ट कंपनी को सौंपी गयी है. उक्त जानकारी बूढ़ा बाबा ट्रस्ट के सचिव राज किशोर महतो ने दी. निर्माण कार्य के लिए जरूरी कोष संग्रह करने के मद्देनजर रविवार को मंदिर परिसर में हुई बैठक के बाद ट्रस्ट के सचिव ने यह जानकारी दी.

जन भागीदारी पर बल :

बैठक में मुख्य रूप से मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान निर्माण के लिए फंड एकत्र करने पर मंत्रणा हुई. सभी ने मंदिर निर्माण में जन भागीदारी पर बल दिया. ट्रस्ट के सदस्य अधिकाधिक श्रद्धालुओं तक विभिन्न माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर मंदिर निर्माण के लिए दान करने का आग्रह करेंगे. बैठक के दौरान इसकी रूपरेखा तैयार की गयी.

ट्रस्ट का हुआ गठन :

शिव मंदिर के नये सिरे से निर्माण के लिए बूढ़ा बाबा ट्रस्ट का गठन किया गया है. यह निर्माणकार्य इसी ट्रस्ट की देखरेख में हो रहा है. विदित हो कि सरायढेला स्टीलगेट स्थित शिव मंदिर जर्जर हो गया है. इस वजह से श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सरायढेला, कोलाकुसमा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने मंदिर का नये सिरे से निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए ट्रस्ट गठित किया गया है.

ट्रस्ट में हैं 11 पदाधिकारी :

ट्रस्ट में 11 पदाधिकारी के अलावा कुल 31 सदस्य शामिल हैं. ट्रस्ट की ओर से बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गया है.

ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य :

चेयरमैन प्रेमचंद्र मंडल, वाइस चेयरमैन गोकुल चंद्र महतो, सचिव राज किशोर महतो, संयुक्त सचिव तपन मंडल, प्रार्थ प्रतिम राय, कोषाध्यक्ष विद्यापति दास, सह कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश साव, कार्यकारी सदस्य मन्नू प्रसाद साह, महादेव मंडल, प्रदीप मंडल,

बैजनाथ महतो के अलावे सदस्योंं में विमल कुमार सिंह, अनिल कुंभकार, अजीत मंडल, रमेश गोयल, विजय कुमार साव, कैलाश गोयल, प्रताप चंद्र मल्लिक, शंकर प्रसाद सिंह, गणपत महतो, मागा प्रसाद महतो, कालाचंद्र महतो, निर्मल मंडल, गोवर्धन रजवार, हराधन महतो, अमित कुमार, मथुरा प्रसाद महतो, सत्यजीत मंडल, हीरालाल महतो, अजय रविदास शामिल हैं.

Exit mobile version