Gorakhpur: भाजपा से इस्तीफा देते समय रो पड़े शिव प्रताप शुक्ला, बोले- यह समय मेरे लिए बहुत ही कठिन…
Gorakhpur: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने आज बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. शिव प्रताप शुक्ला ने अपना त्यागपत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह को सौंप दिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के साथ अपने 39 साल के रिश्ते को याद किया और रो पड़े.
Gorakhpur: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने आज बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. गोरखपुर में शिव प्रताप शुक्ला ने अपना त्यागपत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह को सौंप दिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पार्टी के साथ अपने 39 साल के रिश्ते को याद किया और रो पड़े. फिलहाल शिव प्रसाद शुक्ला, 12 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए जाएंगे. वह 18 फरवरी को शपथ लेंगे.
भाजपा से 39 साल पुराने रिश्ते को याद कर बोले शिव प्रताप शुक्ला
दरअसल बीजेपी पार्टी से इस्तीफा देते हुए शिव प्रताप शुक्ला ने कहा मैंने सपनों में भी नहीं सोचा था कि किसी भी वजह से मैं भाजपा पार्टी से इस्तीफा दूंगा. अब तक संगठन ने जो भी जिम्मेदारी दी, मैंने उसे पूरी निष्ठा से निभाया है. अब नई जिम्मेदारी को निभाने का समय आ गया है. जिस पार्टी और विचारधारा के साथ मैंने अब तक काम किया है, अब मैं उसी तरह का काम नहीं कर पाऊंगा. जिस पद पर मुझे अब नियुक्त किया गया है, वह एक संवैधानिक पद है मुझे संवैधानिक तौर तरीके से काम करना होगा.
यह समय मेरे लिए बहुत कठिनः शिव प्रताप शुक्ला
बीजेपी पार्टी से इस्तीफा देते हुए मैं इसलिए भावुक हो गया हूं, क्योंकि मैंने अपनी राजनीति और पार्टी के लिए जो समय अब तक बिताया है, उससे अब मुझे छोड़ना पड़ रहा है. यह समय मेरे लिए बहुत ही कठिन है. इस पार्टी ने मुझ पर हमेशा भरोसा किया और मुझे सम्मान भी दिया है. बीजेपी पार्टी और इसके सदस्यों के साथ मेरा लगाव हमेशा रहेगा. मैंने राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. अब देश के लिए काम करूंगा.
Also Read: Happy Valentines Day 2023 Wishes: गोरखपुर में 14 फरवरी को मनाया जाता है मातृ पितृ दिवस; Video
कौन हैं शिव प्रताप शुक्ला
आपको पता तो चलें कि शिवप्रताप शुक्ला लगातार चार बार विधानसभा चुनाव को जीते हैं. साल 1989 से लेकर 1991, 1993 और 1996 में शुक्ला विधायक और यूपी में मंत्री रह चुके हैं. शिव प्रताप शुक्ला मूल रूप से गोरखपुर के खजनी के रहने वाले हैं. उनकी दो बेटियां हैं और दोनों की शादी हो गई है.