13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav : शिवपाल बोले- चाचा- भतीजे के बीच आल इल वेल, अखिलेश के साथ नेताजी की तरह खड़ा

UP Nikay Chunav 2023: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने खुले मंच से संदेश दिया है कि चाचा- भतीजे (शिवपाल सिंह यादव- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव) के बीच आल इल वेल है. वे एक साथ हैं.

कानपुर. नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने खुले मंच से संदेश दिया है कि चाचा- भतीजे (शिवपाल सिंह यादव- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव) के बीच आल इल वेल है. वे एक साथ हैं.नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी. अखिलेश यादव के साथ विवादों की बात को सपा विरोधी दलों द्वारा रानीतिक लाभ के लिए उड़ाई गयी अफवाह बताया है.

कानपुर में सपाइयों का बढ़ाया जोश

बुधवार को कानपुर में सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना वाजपेयी के कार्यालय का उदघाटन करने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे अखिलेश के साथ नेताजी (मुलायम सिंह यादव)की तरह खड़ा हूं.सपा के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा. यह जीत प्रदेश के लिए नजीर बनेगी. कानपुर में बीजेपी की जमानत जब्त होगी.

जेल में बंद विधायक के मुकदमे झूठे

सपा के चुनावी कार्यक्रम में जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बानो व पत्नी नसीम सोलंकी भी पहुंचीं थी.शिवपाल सिंह ने विधायक की मां और पत्नी से कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि इरफान पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न हो रहा है. भाजपा सरकार पर हमला बोला . अतीक अहमद की हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाना सरकार का बड़ा फेल्योर है.कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए न्यायपालिका है. कोर्ट, जज फिर किसलिए बैठे हैं?ये हत्या सरकार और पुलिस की फेल्योर है.

मंच पर हसन रूमी और फजल महमूद भिड़े

शिवपाल यादव के स्वागत और उनसे पहले मिलने वालों की मंच पर होड़ मच गई. इस दौरान कैंट विधायक हसन रूमी और सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद के बीच भिड़ंत हो गई.दोनों ही शिवपाल यादव के नजदीक जाना चाहते थे.हालांकि शिवपाल यादव के नजदीक आते ही दोनो शांत हो गए.लेकिन,दोनों के चेहरे पर गुस्सा झलक रहा था. सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, विधायक अमिताभ वाजपेयी, मोहम्मद हसन रूमी, फजल महमूद, रामकुमार, सतीश निगम, राजाराम पाल, अभिमन्यु गुप्ता, फतेह बहादुर सिंह गिल कार्यक्रम में मौजूद रहे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें