UP Election 2022: बीजेपी सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं, मंत्रियों तक के नहीं हो रहे काम- शिवपाल यादव
UP Election 2022: प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं हैं. मंत्रियों तक के काम नहीं हो रहे हैं तो आम जनता का काम कैसे होता होगा.
UP Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सामाजिक परिवर्तन यात्रा सोमवार को कानपुर देहात पहुंची. इस दौरान नेशनल हाईवे-19 घंटों जाम रहा. यात्री भी परेशान नजर आये.
सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर कानपुर देहात पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने दूसरे चरण की शुरुआत पुखरायां से की, जहां प्रसपा कार्यकर्ताओ ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रसपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर गाड़ियां खड़ी कर दी, जिसके कारण घण्टों नेशनल हाईवे जाम रहा. यात्री जाम में फंसे रहे. वहीं, प्रसपा कार्यकर्ताओं की खुली गुंडई भी देखने को मिली. प्रसपा का झंडा लगी गाड़ियां हूटर बजाती हुई नजर आईं और सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां हाईवे पर खड़ी रहीं. पुलिस प्रशासन भी निरंकुश दिखाई दिया.
नेशनल हाईवे के किनारे शिवपाल यादव ने जनसभा को संबोधित करते बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान, बेरोजगार परेशान है. महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है. बीजेपी सरकार में अफसरशाही इतनी हावी है कि मंत्रियों तक के काम नहीं हो रहे हैं तो आम आदमी के काम कैसे होंगे.
शिवपाल यादव ने पिछली सरकार का हवाला देते हुआ कहा कि जब हम सरकार में थे तो हमारा छोटा कार्यकर्ता अपना काम करा लेता था. हमारी सरकार में किसानों, गरीबों को 2 बल्ब 2 पंखा की सुविधा फ्री में दी गई है. प्रसपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी.
https://www.youtube.com/c/PrabhatKhabartv/videos
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर