18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपाल यादव ने BJP पर किया हमला, बोले-केंंद्र सरकार के कारण भारत सभी देशों से पीछे, केवल अफगानिस्तान से है आगे

विगत 20 अक्टूबर को वृंदावन में शुरू हुई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की सामाजिक यात्रा अलीगढ़ पहुंची.

Aligarh News : विगत 20 अक्टूबर को वृंदावन में शुरू हुई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की सामाजिक यात्रा अलीगढ़ पहुंची, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी, प्रदेश महासचिव डाॅ रक्षपाल सिंह के साथ यात्रा गभाना से शहर में घूमी, जहां जगह-जगह पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ.

सपा से गठबंधन या विलय : पत्रकारों से बात करते हुए सपा से गठबंधन या विलय पर शिवपाल यादव बोले कि हमारे लोगों का सम्मान हो, फिर हमें. जब अखिलेश से गठबंधन पर बातचीत हो, फिर चाहे पाटीं का गठबंधन हो सपा से या सपा में पार्टी का विलय हो, दोनों ही विकल्प खुले हैं. अभी भी गठबंधन की संभावना है.

अखिलेश के जिन्ना बयान पर शिवपाल बोले यह : अखिलेश यादव के जिन्ना बयान पर शिवपाल यादव बोले कि हम अशफाक उल्ला खान, एपीजे कलाम, अब्दुल हमीद को जानते हैं, जिन्ना को नहीं. अगर अखिलेश ने बयान दिया है तो उनसे ही पूंछ लेना.

परिवारवाद को बढ़ावा देगें क्या : शिवपाल यादव ने परिवारवाद पर कहा कि अगर कोई मेहनत करके चुनाव लड़के आए राजनीति में न कि थोपा जाए तो उसे परिवारवाद का नाम नहीं देना चाहिए. समाजवादी पार्टी में भी कोई थोपा नहीं गया, सब मेहनत करके चुनाव लड़के आए हैं.

भारत है सिर्फ अफगानिस्तान से आगे : शिवपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के कारण भारत विकास के मामले पर सभी देशों से पीछे है, केवल अफगानिस्तान से ही आगे है. पूरे देश-प्रदेश में भाजपा की गलत नीतियों के कारण हालत ठीक नहीं है, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. भाजपा ने जो वायदे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नारे पर भाजपा ने जनता को धोखा दिया है. नोट बंदी, जीएसटी से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है, बल्कि और बढ़ा है. भाजपा से गठबंधन नहीं होगी, समाजवादी, लोहियावादी, चैधरी चरण सिंह की विचारधारा वाली पार्टी से ही गठबंधन होगा. बंगला देकर क्या सरकार ने कोई अहसान किया है. सीनियर हैं, बंगला तो मिलना ही था. सरकार को सभी खाली पड़े बंगलों को आवंटित कर देना चाहिए, ताकि उनका रख रखाव हो सके.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो… : शिवपाल यादव ने कहा कि 2022 चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सत्ता में आएगी या जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी होगी, वहीं सरकार होगी. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है तो हर परिवार से एक बेटा या बेटी को नौकरी, 300 यूनिट बिजली निःशुल्क, बीए पास लड़का या लड़की को 5 लाख रूपया मिले ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें. जातीय जनगणना होनी चाहिए। जातीय और आर्थिक आधार पर आराक्षण मिलना चाहिए. सरकार ने निजीकरण के नाम पर कुछ ही पूंजीपतियों को लाभ मिला है, किसान, व्यापारी, युवाओं को नहीं. निजीकरण वाली संस्थाओं में भी पिछड़ा, एससी, अल्पसंख्यक को आरक्षण मिलना चाहिए.

रिपोर्ट : चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें