13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने बनाए होते 1,30,000 रन, शोएब अख्तर ने की विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर की तुलना

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को महान बल्लेबाज करार दिया और विराट कोहली से उनकी तुलना को गलत बनाया. उन्होंने कहा कि दोनों अपने-अपने समय के महान बल्लेबाज हैं. विराट कोहली आज के युग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.

पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर ने शनिवार को 50 वनडे शतक पूरा करने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा कि वह आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि वह शतकों का शतक बनाएं. शोएब इंटरनेशनल लीग टी20 सीजन दो के लिए यूएई में हैं. इस लीग में वह ब्रांड एंबेसडर और कमेंटेटर के रूप में जुड़े हुए हैं. एएनआई से एक्सक्लूसिव बात करते हुए अख्तर ने यह भी कहा कि अगर विराट उनके जमाने में खेलते तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था, लेकिन फिर भी उन्होंने अब तक जितने रन बनाए हैं, उतने ही रन बनाते.

विराट और सचिन की तुलना नहीं

शोएब अख्तर ने कहा विराट कोहली और सचिन की तुलना नहीं की जा सकती. विराट कोहली इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं. लेकिन जब सचिन खेलते थे तब खेल कठिन था. वह अपने समय के महान बल्लेबाज हैं और वह आज भी खेल रहे होते तो सर्वश्रेष्ठ होते. सचिन तेंदुलकर अगर आज के समय में खेलते तो बहुत अधिक रन बनाए होते. वह अब तक के सबसे महान हैं. रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, वसीम अकरम और शेन वार्न भी महान हैं.

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: सचिन तेंदुलकर सहित ये स्टार समारोह में शामिल होने पहुंचे अयोध्या, देखें वीडियो

अच्छा है आज के युग में नहीं खेल रहा : शोएब

उन्होंने आगे कहा कि विराट अगर हमारे युग में खेल रहे होते तो भी वह उतने ही रन बनाते, जितना उन्होंने अब बनाया है. अख्तर को इस बात की खुशी है कि वह इस दौर में एक्टिव क्रिकेटर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि मैं आज नहीं खेल रहा. आज के बल्लेबाज, गेंदबाजों की पूरी बेइज्जती करते हैं. काफी रन मारते हैं. अगर हम होते तो हमें भी इसी तरह की मार का सामना करना पड़ता. लेकिन वसीम अकरम को खेलना आसान नहीं है. फिर भी विराट तो विराट हैं. वह इस युग के महानतम बल्लेबाज हैं. दोनों युगों की तुलना नहीं की जा सकती. उन्हें सलाम. मैं चाहता हूं कि वह सौ शतक बनाएं.

सचिन की जमकर की तारीफ

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने अपने खेल के दिनों में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सचिन को महानतम बल्लेबाजों में से एक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने बल्लेबाजी के सबसे कठिन युग में खेला. तेंदुलकर के कार्यकाल के दौरान अख्तर, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया. इसके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वार्न, कर्टली एम्ब्रोस, मुथैया मुरलीधरन और चामिंडा वास अपने युग के प्रमुख गेंदबाज थे. इसके बावजूद, भारतीय बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया. वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ा. साथ ही रिकॉर्ड 100 अंतरराष्ट्रीय शतक भी बनाए.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा पहले ही गेंद से करेंगे आक्रमण, विराट कोहली को करना होगा यह काम, पूर्व स्टार की सलाह

सचिन ने बनाए होते 1,30,000 रन

अख्तर का मानना ​​है कि अगर तेंदुलकर आज खेल रहे होते तो उन्होंने 130,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया होता. अख्तर ने कहा कि देखिए, सचिन तेंदुलकर तब खेल रहे थे जब केवल एक गेंद थी. और रिवर्स स्विंग थी. वह दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेल रहे थे. आप आज का परिदृश्य सचिन को दें तो उन्होंने लगभग 130,000 रन बनाए होते. वह अब तक के सबसे महान हैं. पोंटिंग, इंजमाम, लारा… ये सभी महानतम खिलाड़ी हैं.

विराट और सचिन के रिकॉर्ड

विराट और सचिन इस खेल के दो महानतम बल्लेबाज हैं. विराट की तुलना उनकी निरंतरता और उनकी बल्लेबाजी कौशल के कारण मास्टर ब्लास्टर से की जाती है. विराट ने 522 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 580 पारियों में 54.11 की औसत से 26,733 रन बनाए हैं. इसमें 80 शतक और 139 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* है. वह 50 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी हैं. सचिन ने 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं. इसमें 100 शतक और 164 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 270* है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें