संबलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकली शोभा यात्रा, इंटरनेट सेवा बंद, निषेधाज्ञा लागू
भारी संख्या में सुरक्षाबल की थी तैनाती. शोभायात्रा में डीआईजी बृजेश रॉय और एसपी बतूला गंगाधर मौजूद रहे. हनुमान जयंती की शोभायात्रा शाम करीब छह बजे धनकुड़ा से निकली, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
संबलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा शुक्रवार शाम निकाली गयी. शोभायात्रा शाम करीब छह बजे धनकुड़ा से निकली. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा में डीआईजी बृजेश रॉय और एसपी बतूला गंगाधर मौजूद रहे. शोभायात्रा में एक ड्रोन नियमित उड़ाया गया. जिला प्रशासन ने यह कदम बीते बुधवार शाम एक संगठन द्वारा आयोजित रैली पर पथराव की घटना के बाद उठाया.
आज रैली स्थल के आसमान में ड्रोन लगातार उड़ रहे थे. सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन उड़ाने के इंतजाम किए गए थे. पुलिस ने कहा कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका तुरंत पता चल जाएगा और उस पर काबू पाया जा सकेगा. शोभायात्रा जिला स्कूल मार्ग के समीप हनुमान मंदिर से निकली.
शहर में 43 प्लाटून पुलिस बल, 26 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 70 एसआई थे तैनात
संबलपुर के एसपी बतूला गंगाधर ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने बुधवार शाम हुए सुनियोजित हमले में दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. रैली से पहले संबलपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा कड़ी करने के लिए शहर में 43 प्लाटून पुलिस बल, 26 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 70 एसआई/एएसआई को तैनात किया गया है. इसके अलावा 20 पेट्रोलिंग टीमें शहर में घूम रही हैं. सादे कपड़ों में पुलिस नजर रख रही है. पुलिस बाइक से शहर की सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रही है. शहर के संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
Also Read: ओडिशा में कोरोना ने फिर दी दस्तक, सुंदरगढ़ जिला में 142 संक्रमित मिले, दो का इलाज जारी