बॉलीवुड के लिए शॉकिंग न्यूज, दिलीप कुमार और नसीरुद्दीन शाह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड इंडस्ट्री से फैंस के लिए दो शॉकिंग खबरें आ रही हैं. दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) दोनों की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद दोनों कलाकारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री से फैंस के लिए दो शॉकिंग खबरें आ रही हैं. दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) दोनों की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद दोनों कलाकारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को मंगलवार सुबह मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को दो दिन पहले शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके प्रशंसक जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अस्पताल के सूत्रों के अनुसार बताया, दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के दस दिन बाद ही सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद शहर के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि 98 वर्षीय एक्टर को हिंदुजा अस्पताल भर्ती कराया गया था और वह ठीक हैं.
सूत्र ने बताया, “उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद मंगलवार को भर्ती कराया गया था. उनकी उम्र और हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने को देखते हुए परिवार ने उसे एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाने का फैसला किया. वह ठीक है. वह आईसीयू में है ताकि डॉक्टर उसकी निगरानी कर सकें. ” बता दें कि, दिलीप कुमार को पहले 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के कारण इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिन पहले ही उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
Also Read: Toofaan Trailer : तूफान का दमदार ट्रेलर रिलीज, फरहान अख्तर की एक्टिंग ने फिर जीत लिया दिल
वहीं दूसरी तरफ दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. नसीरुद्दीन शाह दो दिनों से चिकित्सकीय देखरेख में हैं. उनके फेफड़ों में एक पैच पाए जाने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था. उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह और उनके बच्चे उनके साथ हैं.
बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में उनके मैनेजर ने बताया, “वह दो दिनों से अस्पताल में हैं. वह चिकित्सकीय देखरेख में हैं. उन्हें निमोनिया की वजह से लाया गया था. उनके फेफड़ों में एक पैच पाया गया था. उनके लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती होना जरूरी था. उसकी हालत स्थिर है और वह इलाज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है.”